Wednesday, October 9, 2024
Homeदेश-समाज36 साल का सबसे भयंकर बाढ़ लेकर आई गोदावारी, तेलंगाना के CM ने बताया...

36 साल का सबसे भयंकर बाढ़ लेकर आई गोदावारी, तेलंगाना के CM ने बताया ‘विदेशी साजिश’: बोले BJP सांसद- KCR खुद साजिशकर्ता

केसीआर के बादल फटने वाले बयान को बीजेपी ने ‘सदी का सबसे बड़ा मजाक’ बताया है। तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष और करीमनगर से सांसद बंदी संजय कुमार ने कहा कि अपनी नाकामयाबी छिपाने के लिए केसीआर ड्रामा कर रहे हैं।

देश में एक के बाद एक कई सारी बादल फटने की घटनाएँ सामने आने के बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने बड़ा अटपटा बयान दिया है। उन्होंने गोदावरी बेसिन में 36 साल बाद आई भयंकर बाढ़ का दौरा करने के बाद इन प्राकृतिक आपदाओं को ‘विदेशी साजिश’ बताया है।

लगातार बादल फटने की घटनाओं पर बोलते हुए तेलंगाना सीएम ने कहा, “देश के कुछ हिस्सों में बादल फटने के पीछे दूसरे देशों की साजिश हो सकती है। हमें नहीं पता कि इसमें कितनी सच्चाई है। पहले लेह, फिर उत्तराखंड में बादल फटे थे और अब गोदावरी के पास से ऐसी खबरें आ रही हैं।”

अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी लेने के बाद केसीआर ने कहा, “मौजूदा स्थिति लगातार हो रही बारिश का नतीजा है। मौसम विभाग और कुछ प्राइवेट अनुमान लगाने वालों के मुताबिक यह स्थिति (भारी बारिश) 29 जुलाई तक जारी रह सकती है। इसलिए खतरा अभी टला नहीं है।”

केसीआर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे राहत कैंप से लोगों को वापस न भेजें। उनका ख्याल रखना है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता के रूप में 10,000 रुपए देने की घोषणा की।

केसीआर के बादल फटने वाले बयान को बीजेपी ने ‘सदी का सबसे बड़ा मजाक’ बताया है। तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष और करीमनगर से सांसद बंदी संजय कुमार ने कहा कि अपनी नाकामयाबी छिपाने के लिए केसीआर ड्रामा कर रहे हैं। तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष ने आगे केसीआर पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम लोगों का ध्यान कालेश्वरम परियोजना के ‘डूबने’ से हटाने की कोशिश कर रहे हैं और एक विदेशी साजिश की बात कह रहे हैं। 

उन्होंने कहा, “गोदावरी में बाढ़ कोई नई बात नहीं है। यह पहले भी हुआ है और भविष्य में भी होगा, लेकिन इसे जानबूझकर विदेशी और मानवीय हाथ के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना हास्यास्पद है और सरकार की विफलताओं को कवर करने के लिए उनका एक और ड्रामा है।”

बीजेपी सांसद ने कहा कि केसीआर खुद एक ‘साजिशकर्ता’ हैं, जो खुद के ‘इंजीनियरिंग एक्सपर्ट’ होने का दावा करते हैं, लेकिन कालेश्वरम लिफ्ट सिंचाई परियोजना की बाढ़ और जल निकायों के बाँधों के बह जाने से उनके दावे का खोखलापन उजागर हो गया।

करीमनगर के सांसद ने बाढ़ को रोकने के लिए टीआरएस सरकार के उपायों पर सवाल उठाया और प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री को लोगों को प्रभावितों के राहत और पुनर्वास के लिए उठाए गए कदमों के बारे में बताना चाहिए, क्योंकि प्रत्येक परिवार को ₹10,000 का मुआवजा अपर्याप्त है।”

संजय कुमार ने कहा कि सभी को उम्मीद थी कि सीएम बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए एक पूर्ण वित्तीय पैकेज की घोषणा करेंगे, जिसमें कृषि और संपत्ति के कुल नुकसान का विवरण दिया जाएगा, लेकिन उनकी यात्रा खोखली निकली। उन्होंने पिछले आठ वर्षों में गोदावरी में बाँध को मजबूत करने के बारे में कुछ भी नहीं सोचा।

वहीं तेलंगाना प्रदेश कॉन्ग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पार्टी के सांसद एक रेवती ने भी तंज कसते हुए कहा कि अगर केसीआर के पास बादल फटने के पीछे विदेशी साजिश की सूचना है तो उसे इंटेलिजेंस ब्यूरो, रॉ और केंद्र सरकार को देनी चाहिए। यह मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है।

तेलंगाना के कई इलाकों में पानी का प्रकोप

गौरतलब है कि करीब एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश से तेलंगाना के कई इलाकों में पानी भर गया है। मंदिरों के शहर भद्राचलम में जल स्तर 70 फीट तक पहुँच गया था, जो तीसरी और अंतिम बाढ़ चेतावनी से काफी ऊपर था। यह 53 फीट पर दी गई थी। अब यह स्तर घटकर 60 फीट पर आ गया है। 

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अफगानिस्तान में आया तालिबान तो जान बचाने भागकर आया अमेरिका, फिर वहीं राष्ट्रपति चुनाव पर आतंकी हमले की करने लगा तैयारी: कौन है नासिर...

अमेरिका में FBI ने नासिर अहमद तौहीदी नाम के एक इस्लामी आतंकी को गिरफ्तार किया है। नासिर अमेरिका में चुनाव वाले दिन आतंकी हमला करना चाहता था।

जहाँ होनी थी माता की चौकी, वहाँ मुस्लिमों ने रख दिया कबाड़: पालघर में नवरात्रि मनाना दूभर, पीड़ित हिंदू बोले- सोसायटी में मदरसा बनाने...

महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा की एक सोसायटी में हिंदुओं को नवरात्रि मनाने से स्थानीय मुस्लिमों द्वारा रोका जा रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -