Friday, September 22, 2023
Homeदेश-समाज₹10 लाख लेकर तस्करों को भगाने का आरोप, अपनी शादी में जमकर नाची बर्खास्त...

₹10 लाख लेकर तस्करों को भगाने का आरोप, अपनी शादी में जमकर नाची बर्खास्त SHO: खोजती रही राजस्थान पुलिस

SHO सीमा जाखड़ ने सुखराम कालीराणा के साथ सात फेरे लिए। जोधपुर के मंडोर रोड क्षेत्र के किशोरबाग में निजी गार्डन में दोनों का विवाह संपन्न हुआ। विवाह के दौरान बड़ी संख्या में मेहमान भी शामिल हुए थे।

राजस्थान के सिरोही जिले में 10 लाख रुपए लेकर तस्करों को भगाने के आरोप में बर्खास्त एसएचओ सीमा जाखड़ पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो उनकी शादी का है। हैरानी की बात तो यह है कि राजस्थान पुलिस को भी इसकी कानों कान खबर नहीं हुई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी का निमंत्रण कार्ड भी सामने आया है। रविवार (28 नवंबर 2021) को SHO सीमा जाखड़ ने सुखराम कालीराणा के साथ सात फेरे लिए। जोधपुर के मंडोर रोड क्षेत्र के किशोरबाग में निजी गार्डन में दोनों का विवाह संपन्न हुआ। विवाह के दौरान बड़ी संख्या में मेहमान भी शामिल हुए थे।

शहर के किशोर बाग स्थित एक विवाह स्थल पर चल रहे कार्यक्रम में सीमा जाखड़ शनिवार रात अपने परिवार वालों के साथ डांस करती नजर आई थीं। बताया गया था कि सिरोही पुलिस सीमा की तलाश में यहाँ भी आई थी, लेकिन वह उन्हें नहीं मिली, जबकि वह बीते कुछ दिनों से उसी विवाह स्थल पर रस्में निभा रहीं थी। सीमा जाखड़ के खिलाफ भले ही विभागीय कार्रवाई हुई है, लेकिन उसके घर और ससुराल में खुशी का माहौल है। 

बता दें कि बरलूट थाने में जो एफआईआर सीमा जाखड़ ने तस्करों के फरार होने की दर्ज कराई थी, उसमें वही आरोपित हैं। जाँच में यह साबित होने के बाद 26 नवंबर को ही जोधपुर के विद्यानगर की रहने वाली सीमा जाखड़ के साथ 3 अन्य कॉन्स्टेबलों सुरेश विश्नोई, हनुमान विश्नोई और ओम प्रकाश विश्नोई को भी बर्खास्त कर दिया गया था। मामले की जाँच कर रहे सिरोही के स्वरूपगंज थाना अधिकारी हरि सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सभी आरोपित अभी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। डीएसपी मदन सिंह ने भी फरार होने की पुष्टि की है।

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

राज्यसभा में सर्वसम्मति से पास हुआ महिला आरक्षण विधेयक, मोदी सरकार ने बताया क्या है जनगणना और परिसीमन वाला हिसाब-किताब

महिला आरक्षण बिल राज्यसभा से भी पास हो गया है। लोकसभा से ये बिल पहले ही पास हो गया था। इस बिल के लिए सरकार को संविधान में संशोधन करना पड़ा।

कनाडा बन रहा है आतंकियों और चरमपंथियों की शरणस्थली: विदेश मंत्रालय बोला- ट्रूडो के आरोप राजनीति से प्रेरित

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि कनाडा की छवि आतंकियों और चरमपंथियों को शरण देने वाले राष्ट्र के रूप में बन रही है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
275,488FollowersFollow
419,000SubscribersSubscribe