Sunday, April 28, 2024
Homeदेश-समाजगर्भवती गाय की हत्या से उबला तेलंगाना: घर के बाहर बँधी थी, काटकर खाल...

गर्भवती गाय की हत्या से उबला तेलंगाना: घर के बाहर बँधी थी, काटकर खाल और पैर फेंक दिया, सद्दाम सहित तीन हिरासत में

गजुला कुमार नाम के ग्रामीण की गाय को 31 दिसंबर 2023 की आधी रात के आसपास सद्दाम, शेख ताज और मनोज मोरे ने चुरा लिया। उनकी गाय गर्भवती थी। नए साल के पहले दिन ग्रामीणों ने सूचना दी कि गाँव के बाहर गाय के अवशेष मिले हैं, जिसमें उसकी खाल और हड्डियाँ शामिल हैं। इसके बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। इस घटना के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

तेलंगाना के करीमनगर जिले में एक गर्भवती गाय को चुरा लिया गया। गाय को गाँव के बाहर ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई। ग्रामीणों को जब चोरी की खबर मिली तो उन्होंने गाय की खोजबीन शुरू की। उन्हें गाय की जगह उसकी खाल और कुछ हड्डियाँ मिलीं। इसके बाद वो आक्रोशित हो गए। खबर है कि गाय की हत्या करने के बाद हत्यारों ने मांस को बेच दिया और हड्डी एवं खाल को वहीं छोड़ दिया।

ये वारदात तेलंगाना के करीमनगर जिले के शंकरपट्टनम मंडल स्थित मोलंगुर गाँव की है। यहाँ गजुला कुमार नाम के ग्रामीण की गाय को 31 दिसंबर 2023 की आधी रात के आसपास सद्दाम, शेख ताज और मनोज मोरे ने चुरा लिया। उनकी गाय गर्भवती थी। नए साल के पहले दिन ग्रामीणों ने सूचना दी कि गाँव के बाहर गाय के अवशेष मिले हैं, जिसमें उसकी खाल और हड्डियाँ शामिल हैं।

इस सूचना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। इस घटना के बाद लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने करीमनगर और वारंगल के बीच एनएच 563 पर विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले में बीजेपी सांसद बंदी संजय कुमार ने आक्रोश जताया। उन्होंने गौहत्या से जुड़े विजुअल्स शेयर किया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि ग्रामीण गाय के पैर की हड्डियों को छूकर रो रहे हैं।

बंदी संजय कुमार ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “यह देखकर मेरा खून खौल रहा है कि कैसे शंकरपट्टनम मंडल के मोलंगुर गाँव में एक गर्भवती गौमाता को काटकर मार डाला गया। यह भयावह और हृदयविदारक है। तेलंगाना सीएमओ, तेलंगाना डीजीपी और करीमनगर सीपी से हम माँग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई की जाए कि दोबारा कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत भी करे।”

हुजूराबाद के एसीपी एल जीवन रेड्डी ने बुधवार (03 जनवरी 2023) को बताया कि इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ तेलंगाना गोहत्या निषेध और पशु संरक्षण अधिनियम 1977 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से दोपहिया गाड़ी, गाय की खाल, हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद हुए हैं।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

IIT से इंजीनियरिंग, स्विटरजरलैंड से MBA, ‘जागृति’ से युवाओं को बना रहे उद्यमी… BJP ने देवरिया में यूँ ही नहीं शशांक मणि त्रिपाठी को...

RC कुशवाहा की कंपनी महिलाओं के लिए सैनिटरी नैपकिंस बनाती है। उन्होंने बताया कि इस कारोबार की स्थापना और इसे आगे बढ़ाने में उन्हें शशांक मणि त्रिपाठी की खासी मदद मिली है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
282,677FollowersFollow
417,000SubscribersSubscribe