उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक लदी कार खड़ी करने के लिंक दिल्ली के तिहाड़ जेल से जुड़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जेल में छापेमारी के दौरान इंडियन मुजाहिद्दीन (IM) के आतंकी तहसिन अख्तर के बैरक से मोबाइल बरामद किया गया है। इससे पहले खबर आई थी कि आतंकी संगठन जैश-उल-हिंद ने जिस टेलीग्राम चैट के जरिए कार खड़ी करने की जिम्मेदारी ली थी वह दिल्ली की तिहाड़ जेल या उसके आसपास से ही क्रिएट की गई थी।
रिपोर्टों के अनुसार सुरक्षा एजेंसियों ने तिहाड़ के जेल नंबर-8 में गुरुवार (11 मार्च 2021) शाम छापेमारी। इस दौरान आतंकी तहसीन अख्तर के बैरक से मोबाइल मिला। तहसीन अख्तर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान पटना के गॉंधी मैदान में हुए धमाकों समेत कई बम बलास्ट में शामिल रहा है। बताया जा रहा है कि एजेंसियों की रडार पर एक और मोबाइल नंबर भी है।
Based on Spl Cell’s info, Tihar Jail authorities seized a cellphone from a jail where certain terror convicts are lodged. It’s suspected that the phone was used for operating Telegram channels used recently for claiming responsibility for terror acts/threats:Delhi Police Spl Cell
— ANI (@ANI) March 12, 2021
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बताया है कि इसी मोबाइल से आतंकी संदेश भेजने का चैनल क्रिएट किए जाने का शक है। आगे की जॉंच और फोरेंसिक विश्लेषण तिहाड़ जेल प्रशासन ने जब्त मोबाइल हैंडसेट और अन्य चीजें मिलने के बाद की जाएगी।
Big! Indian Mujahideen links emerge in explosives at Antilia case
— Raj Shekhar Jha (@rajshekharTOI) March 12, 2021
Mobile handset (with number 9311**0819), which was
used to claim responsibility for the explosive laden car through Telegram, has been seized from IM terrorist Tehsin Akhtar’s barracks in Tihar jail last night. pic.twitter.com/jRiV9BdiHn
इससे पहले बताया गया था कि आतंकी संदेश बनाने के लिए टेलीग्राम चैनल 26 फरवरी को बनाया गया था। इसी चैनल से 27 फरवरी की रात मुकेश अंबानी के घर के बाहर एसयूवी खड़ी करने की जिम्मेदारी ली गई थी। 28 फरवरी को दूसरे चैनल का इस्तेमाल करते हुए जैश-उल-हिंद ने घटना में अपना हाथ होने से मना कर दिया था।
Mansukh Hiren death case: ATS re-created the crime scene last night as a part of the further investigation.#Maharashtra
— ANI (@ANI) March 12, 2021
इस मामले में टेरर केस की जाँच एनआईए करेगी। वहीं, महाराष्ट्र एटीएस मनसुख हिरेन की मौत और उनके गायब वाहन की जाँच कर रही है। हिरेन की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए एटीएस ने बीती रात क्राइम सीन रिक्रिएट किया था। इस मामले में आरोपों के दायरे में आए मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारी सजिन वाजे का तबादला भी कर दिया गया है।
Maharashtra: Mumbai police officer Sachin Vaze transferred from Crime Intelligence Unit (CIU) to Citizen Facilitation Centre at Mumbai Police Headquarters.
— ANI (@ANI) March 12, 2021
गौरतलब है कि मनसुख हिरेन शुक्रवार (5 मार्च 2021) को मृत मिले थे। वह उस विस्फोटक लदी एसयूवी के मालिक थे जो कुछ दिन पहले मुंबई में मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर खड़ी मिली थी। एंटीलिया के बाहर मिले कार को लेकर परिजनों का कहना है कि वह चोरी हो गई थी और इसकी रिपोर्ट भी लिखाई गई थी।