Friday, December 27, 2024
Homeदेश-समाजजंगल, सेक्स और ताबीज वाली फेवीक्विक: वे चिल्लाते रहे... ये चाकू से करता रहा...

जंगल, सेक्स और ताबीज वाली फेवीक्विक: वे चिल्लाते रहे… ये चाकू से करता रहा वार, उदयपुर डबल मर्डर से उठा पर्दा

भावेश हमेशा अपने पास फेवीक्विक रखता था। इसका इस्तेमाल वह ताबीज बनाने के लिए करता था। घटना के दिन उसने करीब 50 फेवीक्विक एक बोतल में भर ली थी और उसे जंगल में युवक-युवती पर उड़ेल दिया।

राजस्थान के उदयपुर के जंगलों में 18 नवम्बर 2022 को युवक-युवती की नग्न लाश मिली थी। पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए भावेश जोशी को गिरफ्तार किया है। खुद को तांत्रिक बताने वाले भावेश ने दोनों को जंगल में बुलाया। अपने सामने सेक्स करने को मजबूर किया। फिर उनकी हत्या कर दी।

मृतक की पहचान राहुल मीणा और सोनू के तौर पर हुई है। कथित तौर पर दोनों का अफेयर चल रहा था। राहुल एक सरकारी स्कूल में शिक्षक था। शादीशुदा था। आरोपित भावेश को मृतक पहले से जानते थे। दोनों का परिवार इस तांत्रिक के पास आता था।

रिपोर्ट के अनुसार 14 नवंबर को भावेश ने राहुल और सोनू को बुलाया। तीनों एक ही बाइक से जंगल में गए। जंगल में भावेश ने दोनों को नग्न होकर संबंध बनाने को मजबूर किया। इस दौरान उनकी आँखों और शरीर को फेवीक्विक से चिपका दिया। चिपकने के बाद राहुल और सोनू चिल्लाते रहे और भावेश उन पर चाकू से वार करते गया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना गोगुन्दा थान क्षेत्र के जंगलों के अंदर केला बावड़ी इलाके की है। CCTV फुटेज और कॉल डिटेल के जरिए पुलिस भावेश जोशी तक पहुँची। उसने पुलिस के आगे अपना गुनाह कबूल कर लिया है। रिपोर्ट के अनुसार भावेश हमेशा अपने पास फेवीक्विक रखता था। इसका इस्तेमाल वह ताबीज बनाने के लिए करता था। घटना के दिन उसने करीब 50 फेवीक्विक एक बोतल में भर ली थी और उसे जंगल में युवक-युवती पर उड़ेल दिया। कुछ रिपोर्टों में भावेश का नाम भालेश कुमार भी बताया गया है।

पूछताछ में भावेश ने बताया है कि वह आठ साल से भादवी गुड़ा के पास इच्छापूर्ण शेषनाग भावजी मंदिर में ताबीज देने का काम कर रहा है। राहुल और सोनू से इसी मंदिर में उसकी पहचान हुई थी। राहुल और सोनू का परिचय भी इसी मंदिर में हुआ था। राहुल की पत्नी भी यहाँ आती थी। बताया जा रहा है कि राहुल का अपनी पत्नी से काफी झगड़ा होता था। राहुल की पत्नी ने जब भावेश से मदद माँगी तो उसने सोनू से राहुल के रिश्तों के बारे में बता दिया।

बताया जा रहा है कि भावेश द्वारा सच्चाई बताने के बाद से राहुल और सोनू उससे नाराज रहने लगे। वे उसे बदनाम करने की धमकी देने लगे थे। भावेश ने अपनी पहचान खराब होने के डर से दोनों को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और दोनों को जंगल में ले गया। जंगल में उसने अपने आगे सेक्स करने के लिए कहा ताकि आपत्तिजनक हालत में दोनों भाग न पाएँ। हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

तमिलनाडु पुलिस ने रेप पीड़िता की पहचान उजागर की, खुद को मारूँगा कोड़े: अन्नामलाई ने ली शपथ, कहा- जब तक DMK को सत्ता से...

तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष K अन्नामलाई ने ऐलान किया है कि वह तब तक चप्पल नहीं पहनेंगे जब तक DMK राज्य की सत्ता से बेदखल नहीं हो जाती।

नागा संन्यासियों ने दिखाया पराक्रम, महाराणा प्रताप ने मुगलिया फौज के छुड़ा दिए छक्के: छापली तालाब-राणाकड़ा घाट की समाधियाँ आज भी सुना रहीं शौर्य...

कहा जाता है कि जब मुगल आक्रांता अकबर के खिलाफ मेवाड़ के महाराणा प्रताप युद्ध कर रहे थे, उस समय नागा साधुओं ने भी उनका साथ दिया था।
- विज्ञापन -