उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में मनोज कुमार नाम के एक पुलिस कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो खाने की थाली ले कर सड़क पर खड़ा दिखाई दे रहा। वीडियो में वो लोगों से पुलिस मेस में खराब खाना मिलने और अधिकारियों द्वारा अपनी शिकायत पर ध्यान न देने का आरोप लगा रहा है। वहीं पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल मनोज अपने 4 साल के कैरियर में 15 बार अनुशासनहीनता के चलते दंडित हो चुका है। मामला 10 अगस्त 2022 (बुधवार) का है।
मामला जिले के पुलिस मुख्यालय दबरई का है। यहाँ एक साथ सैकड़ों कांस्टेबल बैरकों में रहते हैं। उन सभी के लिए सामूहिक खाना एक मेस में बनता है। लेकिन इस खाने की शिकयत अकेले सिपाही मनोज ने की है। कुछ ही देर में इस वीडियो ने राजनैतिक रंग ले लिया। कॉन्ग्रेस के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने इस वीडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री पर निशाना साधा है।
‘सरकार हमसे 12-12 घंटे काम कराती है और बदले में ऐसा खाना देती है’
— Srinivas BV (@srinivasiyc) August 10, 2022
– फिरोजाबाद में तैनात UP पुलिस के सिपाही मनोज कुमार के ये आंसू बताने के लिए काफी है कि प्रधानमंत्री 18-18 घंटे किन 2 लोगों के लिए काम कर रहे है और बाकियों का क्या हाल हैpic.twitter.com/O1fKw3mdsK
इसके अलावा समाजवादी पार्टी के अक्षय यादव, आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश, पत्रकार वसीम अकरम त्यागी आदि ने इसी वीडियो को अपने-अपने शब्दों में योगी और मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया।
अकेले में बना वीडियो जब वायरल न हुआ तब उतरा सड़क पर
गौरतलब है कि सिपाही मनोज ने सबसे पहले एक वीडियो अकेले में अपनी बैरक से बनाया। उस वीडियो में सिपाही की थाली में दाल, चावल, रोटियॉँ और सब्ज़ी दिख रही है। जबकि लोगों के बीच दिखाई जा रही थाली से सिपाही मनोज ने सब्ज़ी वाली कटोरी हटा दी थी। अपने वीडियो में वो खाने की गुणवत्ता खराब बताते हुए लोगों से वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील करता दिखा। पुलिस के मुताबिक सिपाही ने अपने ही हैंडल से इसे ट्वीट भी किया। इस वीडियो पर फिरोजाबाद पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सीनियर अधिकारी को जाँच करने के आदेश दिए थे।
उक्त प्रकरण में क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन को जांचकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है ।
— Firozabad Police (@firozabadpolice) August 10, 2022
एक अन्य वीडियो में एक किराने की दुकान पर अपने उन साथियों से उलझते हुए भी वायरल हो रहा है जो उसे अपने साथ ले जाने के लिए आए थे। बाद में उसे अन्य पुलिसकर्मी जबरन बिठा कर साथ ले गए।
@Uppolice @dgpup @firozabadpolice की पीड़ा घटिया खान का आरोप पुलिस मेस के कहने पर उठे सवाल शासन के आदेशों की उड़ी धज्जियां
— MD NEWS ( हिंदी ) (@mdnewshindi) August 10, 2022
फिरोजाबाद में खराब खाने को लेकर आरक्षी का हंगामा: थाली लेकर बीच सड़क पर बैठा, जबरन गाड़ी में डालकर ले गई पुलिस | #mdnewshindi pic.twitter.com/c6IEPz7qUc
राहुल गाँधी, केजरीवाल और राकेश टिकैत को भी किया सम्बोधित
सिपाही मनोज कुमार ने अपने वीडियो में राहुल गाँधी और अरविन्द केजरीवाल को भी मेंशन किया है। केजरीवाल को कांस्टेबल ने बाकायदा टैग भी किया। इसी के साथ सिपाही ने अपने ट्वीट में राकेश टिकैत को किसानों का मसीहा बताया है।
4 साल के कैरियर में 15 बार अनुशासनहीनता
एक अन्य वीडियो में सिपाही चलते ट्रैफिक के बीच सड़क के डिवाइडर पर हंगामा करते दिखाई दे रहा। इस मामले में फिरोजाबाद पुलिस द्वारा सिपाही मनोज को आदतन अनुशासनहीन और लापरवाह बताया गया है। हालाँकि, पुलिस ने मेस में खाने की क्वालिटी की जाँच के लिए सर्किल ऑफिसर (CO) को आदेश दिया है।
— Firozabad Police (@firozabadpolice) August 10, 2022
गौरतलब है कि पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल मनोज साल 2018 में पुलिस सेवा में आया था। जॉइनिंग के महज एक साल बाद ही साल 2019 में वो बिना बताए गैर हाजिर रहने के चलते दंडित हुआ था। तब से महज 4 साल के कैरियर में वह अनुशासनहीनता और लापरवाही के मामले में 15 बार दंडित हो चुका है। सिपाही मनोज न्यायालय के समन सेल में पोस्टेड है। पुलिस ने मनोज के कैरियर की लिस्ट भी जारी की है।