Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजशामली के मंदिर में यज्ञ-हवन से ठीक पहले 11 जगह फेंका गया माँस, ग्रामीण...

शामली के मंदिर में यज्ञ-हवन से ठीक पहले 11 जगह फेंका गया माँस, ग्रामीण बौखलाए, पुलिस जाँच में जुटी

शामली जिले के सिक्का गाँव के भूमिया खेड़ा मंदिर में यज्ञ-हवन की तैयारियाँ हो रही थीं। लेकिन, इससे पहले ही मंदिर प्रांगण में 11 जगह माँस के टुकड़े फेंककर दंगा कराने की साजिश रची गई। माँस देखने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (अगस्त 3, 2022) पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरे से पहले यहाँ के शामली जिले में दंगा कराने की साजिश सामने आई है। दरअसल, शामली जिले के सिक्का गाँव के भूमिया खेड़ा (ग्राम देवता) मंदिर में माँस के टुकड़े फेंके गए हैं, जिससे यहाँ का माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण हो गया है। स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस द्वारा फोर्स तैनात की गई है।

बताया जा रहा है कि शामली जिले के सिक्का गाँव के भूमिया खेड़ा मंदिर में शनिवार (3 सितंबर 2022) को वार्षिक हवन, यज्ञ व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाना था। ये कार्यक्रम हर वर्ष होता है, इसी की तैयारियाँ धूमधाम से चारो ओर थीं। लेकिन, इससे पहले ही मंदिर प्रांगण में 11 जगह माँस के टुकड़े फेंककर दंगा कराने की साजिश रची गई। माँस देखने के बाद लोगों में भारी आक्रोश है।

स्थानीय लोगों के पास से ऑपइंडिया को मिले वीडियो में ग्राम प्रधान ने कहा है, “यहाँ यज्ञ और पूजा होनी थी। इससे पहले ही किसी ने यहाँ पर माँस के टुकड़े फेंक दिए। पूर्व में गाँव में कभी भी ऐसी घटना सामने नहीं आई है। लेकिन आज भूमिया खेड़ा में 11 जगह पर माँस फेंका गया है। हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि किसने ये सब किया है।”

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि माँस के कुछ टुकड़े भूमिया खेड़ा गाँव की मुख्य सड़क पर भी फेंके गए थे। हालाँकि, सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस द्वारा ये सभी माँस के टुकड़े हटवाते हुए पशु चिकित्सकों को बुलाकर माँस का परीक्षण कराया गया।

बता दें, भूमिया खेड़ा मंदिर में माँस मिलने की खबर मिलते ही गाँव के लोग इस मंदिर के पास एकत्रित हो गए। इसके बाद, पुलिस के सामने हंगामे जैसी स्थिति निर्मित हो रही थी। लेकिन, पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की बात कहते हुए ग्रामीणों को समझाकर शांत करवाया।

इस मामले में, ऑपइंडिया को मिले वीडियो में शामली के एएसपी ओपी सिंह ने कहा “सिक्का गाँव में ग्राम देवता के (भूमिया खेड़ा) मंदिर परसिर में माँस के टुकड़े फेंके जाने की जानकारी मिली है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है। फिलहाल अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुझे लगता है कि शरारती तत्व शामली जनपद के साम्प्रदायिक सौहार्द का परीक्षण कर रहे हैं कि कितने लोग जिम्मेदार हैं और कितने संवेदनशील हैं।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

BJP अध्यक्ष नड्डा को गुरुद्वारा में घुसने नहीं दिया: कॉन्ग्रेस ने फिर किया गलत दावा, प्रबंधन कमिटी ने बयान जारी कर आरोपों को नकारा;...

सुप्रिया ने लिखा कि "गुरुद्वारे में सब एक समान हैं और भावनाओं की इज्जत की जानी चाहिए," इस बात को आधार बनाकर उन्होंने नड्डा और भाजपा पर निशाना साधा।

अहमदाबाद में आयुष्मान योजना का पैसा लेने के लिए अस्पताल का बड़ा घोटाला: स्वस्थ ग्रामीणों का भी कर दिया हार्ट ऑपरेशन, 2 की मौत...

ख्याति अस्पताल ने मरीज ढूँढने के लिए 10 नवम्बर को मेहसाणा जिले के कडी तालुका के बोरिसाना गाँव में एक मुफ्त जाँच कैम्प आयोजित किया था।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -