उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता आजम खान के करीबी सहयोगी और मीडिया सलाहकार फसाहत अली खान उर्फ शानू को पुलिस ने गुरुवार (25 जून, 2020) को गिरफ्तार कर लिया। रामपुर पुलिस ने फसाहत के फार्महाउस से चोरी की गई दो भैंस और सोने, चाँदी आदि के कीमती सामान बरामद किए हैं।
आज़म खान का मीडिया इंचार्ज फसाहत अली हुआ गिरफ्तार, कई मामलों में था फरारhttps://t.co/HQj3q3oiLQ
— Zee Salaam (@zeesalaamtweet) June 25, 2020
रामपुर पुलिस के मुताबिक थाना कोतवाली और थाना गंज से वांछित अभियुक्त फसाहत अली को तोपखाना गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड में आजम खान के मीडिया प्रभारी पर यतीमखाना प्रकरण सहित कुल 24 मुकदमे दर्ज हैं।
रामपुर के एसपी शगुन गौतम ने कहा, “फसाहत खान ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया था कि उसने आजम खान के निर्देश पर यतीम खाना निवासियों के घरों के अंदर से भैंस और अन्य सामान चोरी किया था। अपराध में शामिल अधिकांश अन्य आरोपित पहले से ही जमानत पर हैं, जबकि कुछ अन्य से पूछताछ की जरूरत है।”
फसाहत को बुधवार की देर शाम अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत के सामने पेश किया गया और जेल भेज दिया गया।
रामपुर पुलिस ने बताया कि फसाहत की निशानदेही पर लूट और चोरी किए गए कुल 27 हजार रुपए, 2 जोड़ी चाँदी की पायल, 3 सोने के कान के झुमके, सोने के 2 गले के हार, सोने की 1 अँगूठी और 2 भैंसें मिलीं हैं।
आपकों बता दें कि सितंबर 2019 में यतीमखाना बस्ती में कई मकान तोड़े गए थे, लेकिन पीड़ित उस समय अपनी आवाज नहीं उठा पाए थे, लेकिन सत्ता बदलने के बाद पीड़ितों ने आजम खान सहित कई लोगों पर लूटपाट और भैंस चोरी जैसे मुकदमे दर्ज कराए थे।
इसी में आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया था। इतना ही नहीं एक एफआईआर में एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि चोर उसकी चार बकरियाँ, तीन भैंस, एक गाय और एक बछड़ा भी ले गए थे।
गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद आज़म खान, उनकी पत्नी और सपा विधायक तनज़ेन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आज़म पहले से ही सीतापुर जेल में बंद हैं।