Friday, September 20, 2024
Homeदेश-समाजडॉक्टर ने 600 मरीजों को लगाया नकली पेसमेकर, 200 की हो गई मौत: सैफई...

डॉक्टर ने 600 मरीजों को लगाया नकली पेसमेकर, 200 की हो गई मौत: सैफई मेडिकल कॉलेज में ‘कमीशन’ के लिए जान का सौदा

सर्राफ पर आरोप है कि उन्होंने हार्ट मरीजों में सस्ते पेसमेकर लगाकर उनसे अधिक रकम वसूली थी। उसने ऐसा 600 मरीजों के साथ कर दिया था जिसके बाद 200 मरीजों की तो मौत ही हो गई। पुलिस ने सर्राफ को गिरफ्तार कर लिया है।

उत्तर प्रदेश के इटावा में आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में कार्डियोलॉजी विभाग के मशहूर डॉक्टर समीर सर्राफ ने पैसों की लालच में कई मरीजों की जानों के साथ खिलवाड़ कर डाला। खबर है कि सर्राफ ने 2017 से 2021 के बीच में 600 हार्ट मरीजों को नकली पेसमेकर लगा दिया, जिनमें से 200 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। मामले की जाँच के बाद सर्राफ को लखनऊ से पकड़कर जेल में बंद कर दिया गया है।

इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पेसमेकर घोटाले में गिरफ्तार डॉक्टर को लखनऊ ले जाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सर्राफ पर आरोप है कि उसने मरीजों का नाजायज फायदा उठाया और हार्ट मरीजों में सस्ते पेसमेकर लगाकर उनसे अधिक रकम वसूली।

जब उसकी इस हरकत की भनक प्रशासन को लगी तो पहले जाँच एडमिनिस्ट्रेशन लेवल पर शुरू हुई। उस जाँच कमेटी ने पाया कि सर्राफ पर लग रहे इल्जाम सही हैं। उसने सच में फर्जी कंपनियों से सस्ता पेस मेकर लिया और फिर उसे मरीजों के भीतर लगाकर उसकी 9 गुना कीमत वसूली।

कॉलेज प्रशासन लेवल की जाँच के बाद राज्य स्तरीय पर भी एक बड़ी जाँच टीम का गठन हुआ। उस टीम ने भी सर्राफ के खिलाफ सबूत पाए। इसके बाद सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के तत्कालीन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आदेश कुमार ने सैफई थाने में केस दर्ज कराया और 7 नवंबर को डॉक्टर को अरेस्ट कर लिया गया।

उल्लेखनीय है कि समीर सर्राफ पर मरीजों के परिजनों से अवैध रूप से पैसे ऐंठने का भी आरोप है। इसके अलावा उसके ऊपर अस्पताल में सामान होते हुए करोड़ों का सामान मँगाने का आरोप है। साथ ही वित्तीय अनियमितता, पीड़ित मरीजों को वित्तीय हानि पहुँचाने और मरीजों की जान खतरे में डालने के आरोप में भी उनके ऊपर केस दर्ज है।

कुछ रिपोर्ट्स बताती है कि 20 मार्च 2021 को विश्वविद्यालय में वह वित्तीय अनियमितता और सत्यनिष्ठा से कर्तव्यों का पालन न करने के दोषी पाया गया थे। उस समय भी उसे निलंबित किया गया था और उसके खिलाफ जाँच हुई थी।।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भले फाइनल हार गई टीम इंडिया, पर भारत की अर्थव्यवस्था में ₹11637 करोड़ जोड़ गया क्रिकेट वर्ल्ड कप: 48 हजार नई नौकरियाँ भी पैदा...

ICC द्वारा जारी की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 45 दिन चले इस विश्व कप के कारण भारत की अर्थव्यवस्था को ₹11,637 करोड़ का फायदा मिला है।

नंदू पासवान और गौतम पासवान के विवाद में जली नवादा की महादलित बस्ती, ‘बहुजनों पर हमला’ बता जाति की आग लगाने निकल पड़े राहुल...

बिहार को एक बार फिर से जातीय हिंसा की आग में झोंकने की कोशिश की जा रही है। नवादा में महादलित समुदाय के दर्जनों घरों में आग लगा दी गई।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -