Sunday, June 8, 2025
Homeदेश-समाजसांप्रदायिक हिंसा पर झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई: तेलिनीपाड़ा की आग...

सांप्रदायिक हिंसा पर झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई: तेलिनीपाड़ा की आग के बाद WB गृह विभाग की चेतावनी

रविवार रात पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के तेलिनीपाड़ा में दो समूहों के बीच सांप्रदायिक झड़प के बाद 37 लोगों को हिरासत में लिया गया है। शांति सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ी पुलिस टीम को तनावग्रस्त तेलिनीपाड़ा इलाके में तैनात किया गया था। पिछले 24 घंटों में कोई और घटना नहीं हुई है।

पश्चिम बंगाल गृह विभाग ने सोमवार (मई 11, 2020) को सोशल मीडिया पर फर्जी खबर पोस्ट करने और प्रसारित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। बता दें कि यह चेतावनी रविवार (मई 10, 2020) को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के तेलिनीपाड़ा में भड़की सांप्रदायिक झड़प को लेकर दी गई।

राज्य के गृह विभाग ने ट्विटर पर लिखा, ”कल शाम को जिन्होंने तेलिनीपाड़ा में शांति भंग करने की कोशिश की, उनके खिलाफ तीव्र और कठोर कार्रवाई की गई है। स्थिति को तुरंत नियंत्रण में लाया गया। तेलिनीपाड़ा अब शांतिपूर्ण है।”

गृह विभाग ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “पुलिस किसी भी उकसावे की अनुमति नहीं देगी और जो कोई भी गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर फर्जी खबर पोस्ट करने और प्रसारित करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

इससे पहले बताया गया था कि रविवार रात पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के तेलिनीपाड़ा में दो समूहों के बीच सांप्रदायिक झड़प के बाद 37 लोगों को हिरासत में लिया गया है। शांति सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ी पुलिस टीम को तनावग्रस्त तेलिनीपाड़ा इलाके में तैनात किया गया था। पिछले 24 घंटों में कोई और घटना नहीं हुई है।

बीजेपी पश्चिम बंगाल इकाई ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि हुगली के तेलिनीपाड़ा में एक ‘खास’ समुदाय के लोग हिंसक हो गए थे। पश्चिम बंगाल में, ममता बनर्जी के TMC द्वारा संरक्षित ‘वोट बैंक’ कानून के किसी डर के बिना कोरोना वायरस के दिशा-निर्देशों की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं।

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने आरोप लगाया है कि हुगली में मुस्लिमों द्वारा हिंदुओं का घर जलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि समुदाय विशेष के लोगों द्वारा हुबली जिले के तेलिनीपाड़ा के ताँतीपारा, महात्मा गाँधी स्कूल के पास शगुनबागान और फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ स्कूल के पास लगातार आगजनी और लूटपाट की जा रही है। वहाँ का प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक इस दौरान बम भी फेंके गए। कथित तौर पर वार्डिबज़ार में कुछ कोरोना वायरस वायरस मामले हैं और कई लोग क्वारंटाइन में हैं। यहाँ से 10 लोग जब तेलिनीपाड़ा गए और वहाँ उन्होंने सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया, जिस पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई और झड़प शुरू हो गई।

चंद्रनगर के पुलिस आयुक्त हुमायूँ कबीर ने बताया कि कुछ लोगों को ‘कोरोना’ बोलने को लेकर बहस शुरू हुई। और फिर जब उन्हें शौचालय में जाने से रोका गया तो यह बहस झड़प में तब्दील हो गई।

हुगली की सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि हिंदुओं के घरों को जलाया जा रहा है और कमिश्नर उनका फोन भी नहीं उठा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये हमला पूर्व नियोजित था।

वहीं बंगाल भाजपा प्रमुख और सांसद ने कहा, “बम और बंदूकों का इस्तेमाल किया गया और झड़प सांप्रदायिक हो गया। बंगाल में कानून और व्यवस्था के टूटने का एक और उदाहरण। कोरोना के खिलाफ लड़ाई एक सांप्रदायिक लड़ाई में बदल गई।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भारत ने 27 करोड़ को निकाला गरीबी से बाहर, मानदंड बदलने पर भी हासिल की उपलब्धि: वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में आया सामने, मोदी...

वर्ष 2011-12 में 27% लोग भारत में अत्यंत निर्धनता में रह रहे थे। अब यह संख्या मात्र 5.3% ही रह गई है।

मुकेश अंबानी ने अपने प्रोफेसर को बताया ‘राष्ट्र गुरु’, उनके कहने पर ICT को दिए ₹151 करोड़: बताया क्यों IIT बॉम्बे में नहीं की...

मुकेश अंबानी ने इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (ICT), मुंबई को ₹151 करोड़ का अनुदान दिया है। यह दान उन्होंने अपने प्रोफेसर शर्मा को 'गुरु दक्षिणा' के तौर पर दिया है।
- विज्ञापन -