Friday, September 20, 2024
Homeदेश-समाज'सबके सामने पाँव छुओ, तब SC-ST एक्ट वाला मुकदमा वापस लूँगा' - सैनिक की...

‘सबके सामने पाँव छुओ, तब SC-ST एक्ट वाला मुकदमा वापस लूँगा’ – सैनिक की पत्नी को जिन्दा जलाने का आरोप

भरत खरे ने अनिल राजावत के परिवार से मुकदमा वापस लेने के एवज में न सिर्फ 10 लाख रुपए की माँग की है बल्कि दोनों पति-पत्नी को सबके सामने पाँव छू कर माफ़ी माँगने को भी कहा।

आगरा के ताजगंज स्थित पुष्पा इको सिटी कॉलोनी से एक हृदयविदारक खबर सामने आई है, जहाँ एक सैनिक की पत्नी की आग में जल कर मौत हो गई। हुआ यूँ कि आपसी झगड़े ने जातीय विवाद का रूप ले लिया और एससी-एसटी केस दर्ज होने के बाद मामले को सुलझाने के लिए रविवार (अक्टूबर 11, 2020) को पंचायत बैठी थी। सैनिक का आरोप है कि विरोधी पक्ष ने उसकी पत्नी पर केरोसिन डाल कर आग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

सैनिक अनिल राजावत का परिवार गढ़मुक्तेश्वर का रहने वाला है। उनकी पत्नी संगीता की मृत्यु के बाद घर में 8 वर्षीय दो जुड़वा बेटे पियूष और आयुष हैं। ‘दैनिक जागरण’ की खबर के अनुसार, अनिल ने बताया कि उनके बेटे का कॉलोनी के ही रहने वाले भरत खरे के बेटे से झगड़ा हो गया था। भरत के बेटे के सिर में चोट आई और उसने थाने में एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करा दिया।

आरोप है कि पंचायत के दौरान समझौते की बात करते हुए भरत खरे ने अनिल राजावत के परिवार से मुकदमा वापस लेने के एवज में न सिर्फ 10 लाख रुपए की माँग की है बल्कि दोनों पति-पत्नी को सबके सामने पाँव छू कर माफ़ी माँगने को भी कहा। संगीता पाँव छूने के लिए तैयार नहीं हुई और रुपयों पर भी बात नहीं बनी। सैनिक अनिल का कहना है कि इसी दौरान उनकी पत्नी के चीखने की आवाज़ आई।

जब उन्होंने जाकर देखा तो वो आग की लपटों में जल रही थी। संगीता को इसके बाद मिलिट्री अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उसे दिल्ली गेट स्थित एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहाँ से उसे एसएन इमरजेंसी और वहाँ से दिल्ली के आरआर हॉस्पिटल में रेफर किया गया। रविवार की सुबह साढ़े 9 बजे संगीता की मौत हो गई। अनिल ने भरत पर 10-15 साथियों के साथ मिल कर उनकी पत्नी की हत्या का आरोप लगाया है।

इस मामले में सीओ से भी मिल कर कॉलोनीवासियों ने पूरे मामले से अवगत कराया था लेकिन उनका कहना था कि जब तक मुकदमा दर्ज कराने वाला पक्ष संतुष्ट होकर सहमति नहीं देता, तब तक मुकदमा वापस नहीं किया जा सकता है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि संगीता आग की लपटों से घिरी सड़क पर दौड़ रही थी। उसे बचाने के लिए अनिल भी उससे लिपट गए, जिससे उनका हाथ भी झुलस गया।

कॉलोनी के लोगों का कहना है कि वो घर में खाना भी नहीं बना रहे हैं क्योंकि जिन्दा जलती संगीता की तस्वीर उनके आँखों के सामने से हट नहीं रही है। साथ ही वो एससी-एसटी एक्ट के तहत हुए मुक़दमे को अनिल राजावत के हँसते-खेलते परिवार को बर्बाद करने के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। भरत खरे और उसके परिवार को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है, क्योंकि पुलिस को डर था कि उन पर आक्रोशित लोगों द्वारा हमला हो सकता है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अब फैक्टचेक नहीं कर सकती केंद्र सरकार: जानिए क्या है IT संशोधन नियम 2023 जिसे बॉम्बे हाई कोर्ट ने बताया ‘असंवैधानिक’, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता...

सोशल मीडिया और ऑनलाइन तथ्यों की जाँच के लिए केंद्र द्वारा फैक्ट चेकिंग यूनिट बनाने को बॉम्बे हाई कोर्ट ने संविधान का उल्लंघन बताया।

बेटे की सरकार में तिरुपति की रसोई में ‘बीफ की घुसपैठ’, कॉन्ग्रेस पिता के शासन में इसी मंदिर में क्रॉस वाले स्तंभ पर हुआ...

तिरुपति लड्डू से पहले 2007 में आरोप लगाया गया था कि TTD ने मंदिर के एक उत्सव के लिए जिन स्तम्भ का ऑर्डर दिया है, वह क्रॉस जैसे दिखते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -