Sunday, June 15, 2025
Homeदेश-समाजवाहेगुरु के नाम का जाप करती महिला को निहंग ने मारी तलवार... लगाया बेअदबी...

वाहेगुरु के नाम का जाप करती महिला को निहंग ने मारी तलवार… लगाया बेअदबी का झूठा आरोप

गुरुद्वारे के मैनेजर मोहिंदर सिंह ने माना कि घटना गलतफहमी की वजह से हुई। महिला ने किसी तरह की बेअदबी नहीं की थी। वो तो घटना के वक्त वाहेगुरु का नाम जप रही थी। इसी दौरान किसी ने शोर मचा दिया कि उसने बेअदबी की है।

पंजाब के लुधियाना के एक गुरुद्वारे में बेअदबी के आरोप में एक महिला पर निहंग सिख ने तलवार से हमला किया। तलवार महिला के पैरों में लगी, जिसके कारण वो बुरी तरह से घायल हो गई। महिला को इलाज के लिए लुधियाना के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। घटना रविवार (23 जनवरी 2022) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना मलेरकोटला रोड स्थित गुरुद्वारा मंजी साहिब की है। हमला करने वाले निहंग ने महिला पर गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी का आरोप लगाया। महिला पर कृपाण चलाई गई। हालत तनावपूर्ण होने पर पुलिस और पैरामिलिट्री को स्थिति सँभालनी पड़ी। स्थानीय SHO का कहना है, “मेरे पास अभी तक शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।”

इस मामले पर बोलते हुए गुरुद्वारे के मैनेजर मोहिंदर सिंह ने कहा, “घटना गलतफहमी की वजह से हुई। महिला ने किसी प्रकार की कोई बेअदबी नहीं की है। पंज प्यारों द्वारा अमृतपान से मना करने के बाद भी महिला उसकी जिद करती रही। सबको बाहर जाने का आदेश दिए जाने के बाद भी वो गुरुद्वारे में बैठ कर वाहेगुरु का नाम जप रही थी। इसी दौरान किसी ने महिला द्वारा बेअदबी का शोर मचा दिया। तभी एक निहंग ने महिला पर कृपाण चला दी जिस से वो घायल हो गई।”

मोहिंदर सिंह ने आगे कहा, “इस घटना को गलत ढंग से न दिखाया जाए। जिस निहंग ने हमला किया है वो माफ़ी माँग चुका है। वीडियो बनाने वाले ने भी अपनी गलती मान ली है। हम खुद महिला को देखने अस्पताल गए। वो बेहोश थी जिसकी वजह से उनसे बात नहीं हो पाई। हम उनकी बहन से मिल कर आए हैं।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों में बेअदबी के नाम पर कई घटनाएँ हो चुकी हैं। किसान आंदोलन के दौरान अक्टूबर 2021 में सिंघु बॉर्डर पर दलित युवक को बेअदबी का आरोप लगा कर बेरहमी से मार दिया गया था। इसी के बाद दिसंबर 2021 में अमृतसर स्वर्ण मंदिर में बेअदबी के आरोप में एक अज्ञात युवक की हत्या कर दी गई थी। दिसम्बर 2021 में ही कपूरथला में बेअदबी के आरोप में खाना तलाश रहे एक विक्षिप्त को मार डाला गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

'द वायर' जैसे राष्ट्रवादी विचारधारा के विरोधी वेबसाइट्स को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ब्रिटिश काल में ऑक्सफोर्ड संग्रहालय ले जाए गए 200 से अधिक पूर्वजों के अवशेषों की वापसी के लिए नागा प्रतिनिधिमंडल पहुँचा ब्रिटेन, म्यूजियम की...

नागा प्रतिनिधिमंडल ब्रिटेन में अपने पूर्वजों के 200 से अधिक मानव अवशेषों की वापसी की माँग कर रहा है, जो औपनिवेशिक काल में ले जाए गए थे।

साइप्रस दौरे पर पीएम मोदी, इस्लामी दुनिया के खलीफा बन रहे तुर्की को कड़ा संदेश: जानें – भारत ही नहीं, दुनिया के लिए क्यों...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइप्रस दौरे पर हैं। किसी प्रधानमंत्री का ये 20 साल बाद साइप्रस दौरा है। इससे पहले 1983 में इंदिरा गाँधी और 2002 में अटल बिहारी वाजपेयी वहाँ गए थे।
- विज्ञापन -