Friday, October 11, 2024
Homeदेश-समाज100 नकाबपोशों की भीड़ ने महिला डॉक्टर को घर से उठा लिया: तेलंगाना में...

100 नकाबपोशों की भीड़ ने महिला डॉक्टर को घर से उठा लिया: तेलंगाना में थाने के बगल में ही घटना, बचाने आए लोगों को भी पीटा

इस घटना का मुख्य आरोपित 26 वर्षीय के नवीन रेड्डी है। नवीन चाय की दुकानों की एक श्रृंखला का प्रमोटर है। कहा जा रहा है कि नवीन ने पुलिस को बताया कि वे दोनों पहले ही शादी कर चुके हैं। बाद में जब लड़की डेंटिस्ट बन गई तो उसके माता-पिता ने अपना विचार बदल दिया और शादी से इनकार कर दिया।

तेलंगाना (Telangana) में पुलिस स्टेशन के बगल से दर्जनों लोगों द्वारा दिन-दहाड़े एक महिला का उसके घर से अपहरण करने का मामला सामने आया है। रंगारेड्डी जिले में 24 वर्षीय महिला के अपहरण के मामले में अभी तक 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, महिला को भी पुलिस ने छुड़ा लिया है।

राजधानी हैदराबाद से सटे रंगारेड्डी जिले के आदिबटला इलाके में शुक्रवार (9 दिसंबर 2022) को करीब 16 लोगों ने अपहरण का दुस्साहसिक कांड किया। सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि नकाबपोश लोग एक घर में और पार्क की गई गाड़ियों में तोड़फोड़ करते और लड़की के परिवार को पीटते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद वे लड़की का अपहरण कर लेते हैं।

लड़की के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि लगभग 100 लोग उनके घर में घुस आए और उनकी 24 वर्षीया बेटी वैशाली को जबरन उठा ले गए। इसके साथ ही उन्होंने घर और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। उधर पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी 16 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही घटना के 6 घंटे के अंदर लड़की को भी छुड़वा लिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों पर हत्या का प्रयास और अपहरण का चार्ज लगाया गया है। हालाँकि, इस घटना को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।

पीड़ित महिला दंत चिकित्सक बताई जा रही है। राचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश बागवाथ ने कहा, “अब तक कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छह घंटे के भीतर महिला को बचा लिया गया। बाकी अपराधियों की भी जल्दी गिरफ्तारी की जाएगी और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। गिरफ्तार लोगों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जाएँगे।”

इस घटना का मुख्य आरोपित 26 वर्षीय के नवीन रेड्डी है। नवीन चाय की दुकानों की एक श्रृंखला का प्रमोटर है। कहा जा रहा है कि नवीन ने पुलिस को बताया कि वे दोनों पहले ही शादी कर चुके हैं। बाद में जब लड़की डेंटिस्ट बन गई तो उसके माता-पिता ने अपना विचार बदल दिया और शादी से इनकार कर दिया।

वहीं, उसके माता-पिता का कहना है कि नवीन ने उनकी बेटी को प्रपोज किया था। जब उसने मना किया था तो उसे घर से अपहरण करके ले गए। इस दौरान जब उसके रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने रोकने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अल्पसंख्यक हैं मिजोरम में हिंदू, फिर भी हरि मंदिर को बचाने में जुटे: असम राइफल्स के जाने के बाद राज्य सरकार के कब्जे में...

पूर्वोत्तर भारत के राज्य मिजोरम में हिन्दू असम राइफल्स की कैंटोनमेंट में स्थित अपना एक मंदिर सरकारी नियंत्रण में जाने से बचाने को लड़ रहे हैं।

बिहार में ईसाई धर्मांतरण की ग्राउंड रिपोर्ट, YouTube ने डिलीट किया वीडियो: क्या फेसबुक भी उड़ा देगा, बिग टेक कंपनियों की वामपंथी पॉलिसी कब...

पहली बार नहीं है कि किसी मामले को लेकर बड़ी टेक कंपनियों के वामपंथी रवैये पर सवाल खड़ा किया जा रहा हो। इनका प्रभाव फेसबुक पोस्ट से लेकर इंस्टा की रीच तक पर आप देख सकते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -