Saturday, January 11, 2025

‘आज तक’ के पत्रकार के परिजनों की निर्मम हत्या केस में 19 हुए गिरफ्तार, कई से पूछताछ जारी

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में शुक्रवार (10 जनवरी 2025) को ‘आज तक’ के पत्रकार संतोष कुमार टोप्पो के माता-पिता और भाई की हत्या कर दी गई है। सम्पत्ति विवाद में हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक 19 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। कुछ अन्य लोगों को संदिग्ध मान कर जाँच व पूछताछ चल रही है। हमलावर पक्ष में संतोष के चाचा आदि हैं।

घटना खड़गवाँ थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गाँव की है जहाँ आज तक न्यूज चैनल के पत्रकार संतोष कुमार टोपो के माता-पिता माघे टोपो (57) और बसंती टोपो (55), तथा भाई नरेश टोपो (30) खेत में काम करने पहुँचे थे। इसी दौरान संपत्ति विवाद को लेकर परिवार के दूसरे पक्ष के कई लोग वहाँ कुल्हाड़ी और लाठी ले कर पहुँच गए। हमले में बसंती, नरेश और माघे टोपो की मौत हो गई है।