OpIndia is hiring! click to know more
Thursday, April 10, 2025

‘वो भीतर आया, मैं चिल्लाने लगी’: ‘अर्जुन रेड्डी’ की हीरोइन ने सुनाया कास्टिंग काउच का अनुभव, बताया – कपड़े बदलते वक़्त वैनिटी वैन में घुस गया डायरेक्टर

फिल्म इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों के शोषण और फिल्ममेकर्स की मनमानी के आरोप कोई नई बात नहीं हैं। हाल ही में अभिनेत्री शालिनी पांडे ने एक इंटरव्यू में अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के एक दर्दनाक अनुभव को साझा किया।

‘अर्जुन रेड्डी’ फेम शालिनी पांडे ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में एक दक्षिण भारतीय फिल्म की शूटिंग के दौरान एक डायरेक्टर उनकी वैनिटी वैन में जबरन घुस आया।

शालिनी ने कहा, “मैं अंदर कपड़े बदल रही थी, और वह अचानक बिना दरवाजा खटखटाए अंदर आ गया।” उनका कहना है कि इस घटना से वह स्तब्ध रह गईं और जोर से चिल्लाने लगीं, जिससे वह व्यक्ति बाहर चला गया।

हालाँकि, बाद में इंडस्ट्री के लोगों ने उनसे कहा कि उन्हें चिल्लाना नहीं चाहिए था, क्योंकि इससे उनका करियर प्रभावित हो सकता था। लेकिन, शालिनी को लगता है कि मैनर्स हर किसी के पास होने चाहिए। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में महिलाओं को खुद को बचाने के लिए सख्त रुख अपनाना जरूरी है।