Monday, December 23, 2024

AIMIM के टिकट पर दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ेगा ताहिर हुसैन, जेल में बंद पूर्व MCD पार्षद के परिवार से मिले ओवैसी: हिंदू विरोधी दंगों की रची थी साजिश

दिल्ली दंगों की साजिश रचने के आरोपित ताहिर हुसैन को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है। ताहिर हुसैन दंगे के आरोपों में वर्तमान में जेल में बंद है। ताहिर हुसैन ने AIMIM की सदस्यता ले ली है।

असदुद्दीन ओवैसी ने ऐलान किया है कि ताहिर हुसैन मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगा। यह ऐलान असदुद्दीन ने ताहिर हुसैन के परिवार से दिल्ली में मिलने के बाद किया है। वर्तमान में इस सीट पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है और हाजी युनुस यहाँ से विधायक है।

ताहिर हुसैन आम आदमी पार्टी का पार्षद हुआ करता था। उस पर आरोप है कि 2020 में हुए दिल्ली दंगों के दौरान साजिश रची और पेट्रोल बम तथा पत्थर चलाए।