हाल ही में ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री और लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने लंदन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपने आधिकारिक आवास पर दिवाली पार्टी के दौरान मांस एवं शराब परोसकर हिंदू भावनाओं का मजाक उड़ाया। इस अवसर पर मछली, मेमने के कबाब, बीयर और वाइन परोसे जाने पर हिंदू मेहमान हैरान रह गए। पार्टी में ज्यादातर भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक थे।
British Indians offended after No.10 hosts Diwali event where alcohol and meat are served.https://t.co/Q5CQcTkymA
— Naomi Canton (@naomi2009) November 9, 2024
TOI की रिपोर्ट के अनुसार, “कुछ लोगों ने कैटरिंग स्टाफ से अपना आश्चर्य व्यक्त किया, लेकिन उन्हें बताया गया कि ये आइटम ऑर्डर किए गए थे।” यह कार्यक्रम साल 2023 में पूर्व कंजर्वेटिव प्रधानमंत्री ऋषि सुनक द्वारा आयोजित दिवाली पार्टी के बिल्कुल विपरीत था। बता दें कि दिवाली के दिन हिंदू पूजा-अर्चना करते हैं और सात्विक भोजन करते हैं।
प्रोफेसर सुनील पोशाकवाले ने भारतीय अखबार से कहा, “अगर ब्रिटिश हिंदुओं का इस तरह अपमान किया जाना है तो 10 डाउनिंग स्ट्रीट (ब्रिटिश प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास एवं कार्यालय) के लिए दिवाली रिसेप्शन का आयोजन नहीं करना बेहतर है।”