Thursday, July 10, 2025

नग्न हिंदू महिला की वीडियो देख फूटा बांग्लादेशी हिंदुओं का गुस्सा, सब सड़कों पर उतरे: फोजोर अली ने घर में घुस किया था रेप, साथियों ने रिकॉर्ड किया था कुकर्म

बांग्लादेश में 21 साल की हिंदू महिला से रेप को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ने लगा है। रेप का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू समुदाय के लोगों और संगठनों ने रोड पर विरोध प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों ने आरोपित BNP नेता फोजोर अली पर सख्त एक्शन लेने और हिंदुओं को सुरक्षा देने की माँग की है।

गुरुवार (26 जून 2025)  को पीड़िता को घर में अकेला पा कर आरोपित फजोर अली घर में जबरदस्ती घुस गया था और बंदूक दिखाकर उसके साथ रेप किया था। इस दौरान उसके साथियों ने रेप का वीडियो भी बनाया। इस वीडियो के वायरल होते ही हिन्दुओं का गुस्सा सड़कों पर दिखा। ढाका विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी विरोध प्रदर्शन किया था और जूलूस निकाला।

शेख हसीना के बेटे सजीब अहमद ने मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी सरकार में भीड़ के हमले, रेप और हत्या जैसी घटनाएँ बहुत बढ़ गई हैं। बांग्लादेश में इस समय अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं।