Sunday, January 5, 2025

अब महाकुंभ वाली जमीन को वक्फ की बताने में जुटा बरेली का मौलाना, मुस्लिमों की एंट्री रुकने से भड़का: न्यू ईयर मनाने को बताता है हराम, वीडियो

चश्मे दारूल इफ्ता के प्रमुख मुफ्ती और मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने दावा किया है कि महाकुंभ 2025 वक्फ की जमीन पर हो रहा है। मौलाना रिजवी ने दावा किया है कि महाकुंभ में 54 बीघा वक्फ की जमीन उपयोग में लाई जा रही है। उन्होंने दावा किया है कि यह वक्फ की जमीन मुस्लिमों ने ख़ुशी-ख़ुशी दी है।

मौलाना रिजवी ने कहा है कि यह जमीन पहले भी कुंभ आयोजन के लिए इस्तेमाल हो चुकी है। मौलाना के इस दावे को लेकर कई लोगों ने प्रश्न उठाए हैं। मौलाना ने यह भी कहा है कि महाकुंभ में मुस्लिमों को ना आने देने की बात कहना तंगनजरी है। हालाँकि, यह कोई पहली बार नहीं है जब मौलाना ने ऐसा कोई विवादित बयान दिया हो।

इससे पहले मौलाना ने नए साल का जश्न मनाने को लेकर भी फतवा जारी किया था। शहाबुद्दीन ने अपने फतवे में कहा था कि नए साल का जश्न मनाना, मुबारकबाद देना और कार्यक्रम आयोजित करना इस्लाम और शरीयत में हराम है। इसे ईसाइयों का त्यौहार बताते हुए उन्होंने मुस्लिमों को इन सबसे दूर रहने को कहा था।