राजस्थान के जोधपुर में गुलामुद्दीन और उसके परिजनों ने एक हिन्दू महिला अनीता की नृशंसता से हत्या कर दी। इसके बाद अनीता के शव को ग्राइंडर से काट कर जमीन में दफना दिया गया। गुलामुद्दीन, अनीता के ब्यूटी पार्लर के बगल में दुकान करता था और अनीता उसे अपना भाई मानती थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जोधपुर में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली अनीता चौधरी 27 अक्टूबर, 2024 से ही लापता थीं। उनकी तलाश में पुलिस ने CCTV खंगाला तो वह गुलामुद्दीन के घर के पास जाकर खत्म हुई। इसके बाद गुलामुद्दीन के घरवालों ने पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार कर ली।
गुलामुद्दीन के घरवालों ने घर के सामने गड्ढे में शव होने की बात बताई। इसके बाद खुदाई में अनीता चौधरी का कटा हुआ शव मिला। उनके हाथ-पैर सर सब अलग कर दिए गए थे। पुलिस ने इस मामले में गुलामुद्दीन की पत्नी को पकड़ लिया है वहीं गुलामुद्दीन की तलाश जारी है। महिला के बेटे ने बताया है कि अनीता गुलामुद्दीन को भाई की तरह मानती थीं।