Tuesday, March 25, 2025

हमारा एहसान मानो नहीं तो लखनऊ तक होता पाकिस्तान: पूर्व MP मोहम्मद अदीब ने उगला जहर, वक्फ बिल पर दिल्ली में हो रही थी कॉन्फ्रेंस

बसपा के पूर्व राज्यसभा सांसद मोहम्मद अदीब ने भारत-पाकिस्तान बँटवारे को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुसलमानों की वजह से पाकिस्तान की सीमा लाहौर तक है नहीं तो यह लखनऊ तक होती। उन्होंने यह बयान वक्फ संशोधन बिल के विरुद्ध बुलाई गई एक बैठक में दिया।

मोहम्मद अदीब ने कहा, “हमने तो जिन्ना को मना किया था और ठुकराया था और लियाकत अली को नहीं माना था… उस वक्त अगर हम जिन्ना के साथ जाते तो पाकिस्तान लाहौर तक नहीं लखनऊ तक बनता, यह अहसान सरकार को मानना चाहिए।”

मोहम्मद अदीब का यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल है। इसी बयान में मोहम्मद अदीब ने कहा कि पहले राजनीतिक दलों को चिंता होती थी कि कहीं मुस्लिम नाराज ना हो जाए और उसे 2014 में पीएम मोदी ने बदल दिया।