बसपा के पूर्व राज्यसभा सांसद मोहम्मद अदीब ने भारत-पाकिस्तान बँटवारे को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मुसलमानों की वजह से पाकिस्तान की सीमा लाहौर तक है नहीं तो यह लखनऊ तक होती। उन्होंने यह बयान वक्फ संशोधन बिल के विरुद्ध बुलाई गई एक बैठक में दिया।
मोहम्मद अदीब ने कहा, “हमने तो जिन्ना को मना किया था और ठुकराया था और लियाकत अली को नहीं माना था… उस वक्त अगर हम जिन्ना के साथ जाते तो पाकिस्तान लाहौर तक नहीं लखनऊ तक बनता, यह अहसान सरकार को मानना चाहिए।”
Ex MP “मो० अदीब” ने हिंदुस्थान में दी “पाकिस्तान” ki धमकी
— Rajat Mishra (@rajatkmishra1) November 12, 2024
मो० अदीब बोले कि अगर मुसलमान "जिन्ना के साथ जाते तो पाकिस्तान लखनऊ तक होता"
दलितों को मिल रहे न्याय से भी बहुत दुःखी दिखे “मो० अदीब”
सियासी दलों को अब इस बात की चिंता नहीं कि “मियाँ नाराज़ हो जाएगा”
सुनिए पूरा बयान — pic.twitter.com/usUCvpFamR
मोहम्मद अदीब का यह बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल है। इसी बयान में मोहम्मद अदीब ने कहा कि पहले राजनीतिक दलों को चिंता होती थी कि कहीं मुस्लिम नाराज ना हो जाए और उसे 2014 में पीएम मोदी ने बदल दिया।