Saturday, April 5, 2025

US से बदला लेने के लिए चीन ने लगाया सामान पर 34% टैरिफ, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- ये तो घबरा गए

अमेरिका के अलग-अलग देशों से सामान पर टैरिफ लगाने के जवाब में चीन ने भी अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर 34% टैरिफ लगा दिया। इस पर डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “चीन गलत खेल गया। वो घबरा गए- एक ऐसी चीज जो उन्हें नहीं करनी थी।”

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका ने भारत समेत चीन, जापान, बांग्लादेश और कई देशों के सामानों पर अलग अलग टैरिफ लगाया है। इसके प्रत्युत्तर में चीन ने भी अपने उत्पादों के आयात पर अमेरिका में 34% शुल्क लगा दिया। चीन में चूँकि दुनिया भर के दुर्लभ पृथ्वी खनिजों का 90% हिस्से का उत्पादन होता है और अमेरिका भी इसके लिए चीन पर ही निर्भर है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रंप का ये फैसला आगे चलकर अमेरिका को प्रभावित करेगा।

हालाँकि, रिपोर्ट्स के अनुसार, अपने फैसले पर ट्रंप अडिग हैं। ट्रंप का कहना है कि उनकी नीतियाँ कभी नहीं बदलेंगी। ये अमीर बनने का अच्छा समय है। हालाँकि ट्रंप के इस फैसले से अमेरिका के शेयर बाजार में गिरावट आई जिससे अरबों रुपए का नुकसान हुआ। अमेरिका के व्यापार साझेदार देशों पर टैरिफ लगाने के बाद चीन ने विश्व व्यापार संगठन (WTO) में शिकायत भी की है।