Wednesday, March 12, 2025

‘वेलजन इंडस्ट्रीज’ के 86 साल के मालिक की हैदराबाद के उनके घर में ही हत्या, अमेरिका से लौटे नाती ने 70+ बार चाकू से गोदा: संपत्ति विवाद में माँ पर भी किया हमला

हैदराबाद में 86 साल के बिजनेस टाइकून की उनके नाती ने चाकू घोंप-घोंपकर हत्या कर दी। ‘वेलजन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज’ के फाउंडर वेलामाती चंद्रशेखर जनार्दन राव को उनके नाती ने ही घर में 70 बार चाकू घोंपकर मारा। पुलिस ने इस मामले में अमेरिका से लौटे जनार्दन के नाती किलारू कीर्ति तेजा को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की जाँच में सामने आया कि 6 फरवरी को कीर्ति का अपने नाना से संपत्ति बँटवारे को लेकर झगड़ा हुआ था। गुस्से में आकर उसने अपने नाना पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद कीर्ति का गुस्सा शांत नहीं हुआ, उसने एक के बाद एक करके 70 बार अपने नाना पर हमला किया और हत्या के बाद वहाँ से फरार हो गया।

पुलिस ने पड़ताल में पाया कि आरोपित अमेरिका से मास्टर्स की डिग्री पूरी करके हैदराबाद लौटा था। घटना वाले दिन वो अपनी माँ के साथ अपने नाना के घर गया। यहाँ उसकी अपने नाना से कहा-सुनी हुई और उसने आवेश में आकर पूरी घटना को अंजाम दिया। वहीं जब माँ ने रोकने की कोशिश की तो उनपर भी हमला किया।