Thursday, December 12, 2024

या तो हाइब्रिड मॉडल मानो, या फिर पाकिस्तान से बाहर जाएगा चैंपिंयस ट्रॉफी: ICC का अल्टीमेटम, पड़ोसी मुल्क में खेलने से इनकार कर चुका है भारत

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के बीच 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तनाव बढ़ गया है। आईसीसी ने पीसीबी को साफ-साफ कहा है कि वह भारत की सुरक्षा चिंताओं के चलते ‘हाइब्रिड मॉडल’ को अपनाए, नहीं तो टूर्नामेंट की मेज़बानी से हाथ धोना पड़ेगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और भारत के मैच अलग-अलग जगह होंगे। भारत के मुकाबले यूएई में कराए जाएँगे, क्योंकि भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है।

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने दुबई में हुई बैठक में इस मॉडल को खारिज कर दिया। लेकिन आईसीसी के अन्य सदस्य देशों का मानना है कि यह एकमात्र व्यावहारिक समाधान है।

अगर पीसीबी सहमत नहीं होता, तो आईसीसी टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट कर सकता है। इससे पीसीबी को 6 मिलियन डॉलर की मेज़बानी फीस और अन्य राजस्व का नुकसान होगा।