Monday, March 17, 2025

प्रयागराज में कथावाचक से कहा- तेरी चोटी काट दूँगा, दारोगा शैलेंद्र यादव पर आरोप: पुलिस ने किया इनकार, कहा- वर्दी फाड़ी, हमला किया

प्रयागराज में एक कथावाचक ने एक दारोगा पर मारपीट का आरोप लगाया है। कथावाचक का नाम कालिका प्रसाद पांडेय है। कालिका पांडेय की पत्नी ने आरोप लगाया है कि दारोगा शैलेन्द्र यादव ने उनसे अभद्रता की और चोटी काटने की धमकी तक दी। उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि यह मारपीट पुलिसवालों ने सड़क से हटने को कहने पर की।

कालिका की पत्नी ने आरोप लगाया है कि मारपीट के बाद पुलिसकर्मी उनके पति को कहीं अनजान जगह ले गए। वहीं दारोगा शैलेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि कालिका प्रसाद पाण्डेय ने रोड के बीच गाड़ी खड़ी कर दी थी और जब हटाने को कहा गया तो अभद्रता पर उतर आए।

शैलेन्द्र यादव ने आरोप लगाया कि कथावाचक पांडेय ने उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी दी और मारपीट भी की। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मारपीट में उनकी वर्दी फट गई। मामले में कालिका को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।