Thursday, December 12, 2024

झारखंड में मतदान से पहले जमीयत का ‘फतवा’, कहा- INDI गठबंधन को वोट दें: बीजेपी MP ने शेयर किया पत्र, पूछा- क्या यह देश मुस्लिमों के कानून से चलेगा?

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बुधवार (13 नवम्बर, 2024) को वोटिंग होनी है। वोटिंग से पहले भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि राज्य में मुस्लिम वोट के लिए जमीयत उलेमा ए हिन्द फतवा जारी कर रही है। इस फतवे को लेकर एक पत्र भी वायरल हुआ है।

लोहरदगा जिले की जमीयत ईकाई ने मुस्लिमों से INDI गठबंधन को वोट देने की बात कही है। जमीयत ने इसके पीछे NRC, वक्फ बोर्ड कानून और UCC को कारण बताया है। पत्र में कहा गया है कि मुस्लिम इकट्ठा होकर INDI गठबंधन को वोट दें और बाकी लोगों से भी दिलवाएँ।

इस पत्र को लेकर निशिकांत दुबे ने प्रश्न उठाए हैं। उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “क्या यह देश मुसलमानों के क़ानून से चलेगा? यह फ़तवा भारत की एकता व अखण्डता पर प्रहार है।”