केरल के मलप्पुरम में कोर्ट ने एक नाबालिग लड़की से 2 साल तक बलात्कार करने वाले उनैस (29) को 87 साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उस पर ₹4.6 लाख का जुर्माना भी ठोंका है। जुर्माने का यह पैसा नाबालिग पीड़िता को दिया जाएगा। उनैस अगर पैसा नहीं जमा करता है, तो उसकी सजा भी बढ़ जाएगी।
कोर्ट ने यह सजा उसे POCSO समेत बाकी अपराधों के लिए सुनाई है। उनैस ने पीड़िता के घर में 2020 से 2022 के बीच कई बार जबरदस्ती घुसकर उसका रेप किया। पीड़िता को डरा धमका कर उसकी नग्न तस्वीरें भी ले ली और उन्हें वायरल करने की धमकियाँ देता रहा।
घटना का पता चलने के बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को यह सूचना दी जिसके बाद उनैस पकड़ा गया।