केरल के IAS अफसर K गोपालकृष्णन को सरकार ने निलंबित कर दिया है। IAS गोपालकृष्णन पर धार्मिक आधार पर अफसरों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का आरोप है। उन पर आरोप है कि उन्होंने ‘मल्लू हिन्दू ऑफिसर्स’ नाम का एक ग्रुप बनाया जो कि राज्य के अफसरों में फूट डालने की कोशिश है।
इस ग्रुप में राज्य के हिन्दू अफसरों को जोड़ा गया था। इसको लेकर बाद में शिकायत की गई थी। ग्रुप की जानकारी बाहर आने पर गोपालकृष्णन ने कहा कि यह ग्रुप उन्होंने नहीं बनाए और उनका फोन हैक हुआ था। उन्होंने दावा किया कि उनको किसी ने हिन्दू ग्रुप और मुस्लिम ग्रुप का एडमिन बनाया था।
उनका यह दावा शुरूआती जाँच में सही नहीं पाया गया और उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई हो गई। पिनाराई विजयन की सरकार ने एक और IAS अफसर N प्रसान्त को भी निलंबित कर दिया है, उन पर एक दूसरे IAS अफसर के खिलाफ बयानबाजी का आरोप है।