Tuesday, March 18, 2025

मंदिर-चर्च दिखा मलेशिया ने बुलाए टूरिस्ट तो इस्लामी कट्टरपंथी भड़के, TikTok पर बनाने लगे मस्जिदों की वीडियो

मलेशिया के टूरिज्म विभाग ने 41 सेकंड की एक वीडियो में मंदिर और चर्च दिखा कर पर्यटकों को बुलाने का प्रयास किया। इस वीडियो के सामने आने के बाद इस्लामी कट्टरपंथी भड़क गए उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि सरकारी वीडियो में देश की मस्जिदों को जगह क्यों नहीं दी गई। उन्होंने जवाब में ‘मस्जिद ट्रेंड’ चला दिया।

इस ट्रेंड में मुस्लिम अपने यहाँ की मस्जिदों की वीडियो टिकटॉक पर डाल रहे हैं। यह वीडियो पर्यटन मंत्रालय द्वारा डाली गई थी और इसमें मेलाका का 272 साल पुराना डच क्राइस्ट चर्च और सेलंगोर की हिंदू मंदिरों वाला बाटू गुफा परिसर दिखाया गया था। इसमें कोई मस्जिद नहीं थी।

मुस्लिमों कि नाराजगी के बाद सरकार ने दावा किया है कि अभी सामने आया 41 सेकंड का वीडियो मात्र प्रोमो है और आगे बड़ी वीडियो आएगी जिसमें मस्जिदों को भी लिया गया है। मलेशिया में 60% मुस्लिम जबकि 25% बौद्ध-हिन्दू रहते हैं। यहाँ ईसाईयों की आबादी भी लगभग 10% है।