कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘डुबकी’ बयान पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। खड़गे ने प्रयागराज में गंगा स्नान करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “वे 100 जन्म भी ले लें, तब भी स्वर्ग नहीं जा पाएँगे।” यह बयान अमित शाह के त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद दिया गया।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “क्या गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म होती है? क्या इससे भोजन मिलता है?” हालाँकि खरगे ने खुद को संभालते हुए अपने बयान पर माफी भी माँग ली। खरगे ने कहा कि उनका उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं था।
‘अरे भई गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती क्या?’
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) January 27, 2025
इतने क्यों इरिटेट हो रहे हैं खड़गे जी?
कुछ भी बेसिर पैर की बात कर रहे?#MallikarjunKharge #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/110GgEJUcZ
उनके इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इसे हिंदू विरोधी और सनातन धर्म का अपमान बताया। पात्रा ने कहा, “कॉन्ग्रेस को पूरे हिंदू समाज से माफी माँगनी चाहिए। क्या कॉन्ग्रेस अन्य धर्मों के खिलाफ भी ऐसी टिप्पणी करेगी?”