OpIndia is hiring! click to know more
Tuesday, April 15, 2025

सलमान खान को वडोदरा के मयंक पांड्या ने दी थी हत्या की धमकी, मानसिक रूप से है बीमार: क्राइम ब्रांच ने अब मुंबई बुलाया, परिवार से भी पूछताछ

सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स के बारे में पता चल गया है। उसका नाम मयंक पांड्या है और वह 26 साल का है। मयंक गुजरात के वड़ोदरा का रहने वाला है। उससे पूछताछ करने मुंबई क्राइम ब्रांच की एक टीम वड़ोदरा जा चुकी है। अब उसको पूछताछ के लिए पुलिस ने मुंबई भी बुलाया है। 

पूछताछ में पता चला है कि मयंक पांड्या मानसिक तौर पर बीमार है और बीते 11 वर्षों से उसका इलाज चल रहा है। मयंक के परिवार से भी पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की है। मयंक और उसके परिवार का बयान अब मुंबई में भी दर्ज होगा, इसके लिए उन्हें तीन दिनों में मुंबई पहुँचने को कहा गया है। 

गौरतलब है कि सोमवार (14 अप्रैल, 2025) को सलमान खान को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी मुबंई के वर्ली वाले ट्रैफिक डिपार्टमेंट के व्हाट्सऐप नंबर पर दी गई थी, उनकी गाड़ी को बम से उड़ाने की भी बात कही गई थी। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जाँच चालू की थी।