तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के जोकुल गाँव (शमशाबाद मंडल) स्थित पोचम्मा मंदिर में शनिवार (9 नवंबर) की रात अज्ञात चरमपंथियों ने तोड़फोड़ की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चरमपंथियों ने हिंदू देवी-देवताओं की तीन मूर्तियों को अपवित्र किया। सतर्क स्थानीय लोगों ने एक अज्ञात आरोपित को पकड़ लिया, जबकि 9 अन्य घटनास्थल से भागने में सफल रहे।
#Hyderabad—
— NewsMeter (@NewsMeter_In) November 10, 2024
Miscreants damaged three idols of deities at the #Pochamma temple located at #Jokul village in #Shamshabad mandal.
One of the miscreants was apprehended by the villagers, who was thrashed by the locals before handing him over to the police.
Over the past week,… pic.twitter.com/njf2octOdm
ग्रामीणों ने उस व्यक्ति की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद हिंदू संगठन मौके पर पहुँचे और चरमपंथियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग की। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस की एक बड़ी टीम वहाँ तैनात की गई है। बता दें कि पिछले एक सप्ताह में शमशाबाद मंडल के मंदिरों में तोड़फोड़ का यह तीसरा मामला है।