Thursday, December 12, 2024

तेलंगाना के शमशाबाद मंडल के पोचम्मा मंदिर में तोड़फोड़, तीन देव प्रतिमाओं को तोड़ा: 1 को ग्रामीणों ने पकड़ा, 9 फरार

तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले के जोकुल गाँव (शमशाबाद मंडल) स्थित पोचम्मा मंदिर में शनिवार (9 नवंबर) की रात अज्ञात चरमपंथियों ने तोड़फोड़ की। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चरमपंथियों ने हिंदू देवी-देवताओं की तीन मूर्तियों को अपवित्र किया। सतर्क स्थानीय लोगों ने एक अज्ञात आरोपित को पकड़ लिया, जबकि 9 अन्य घटनास्थल से भागने में सफल रहे।

ग्रामीणों ने उस व्यक्ति की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद हिंदू संगठन मौके पर पहुँचे और चरमपंथियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की माँग की। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस की एक बड़ी टीम वहाँ तैनात की गई है। बता दें कि पिछले एक सप्ताह में शमशाबाद मंडल के मंदिरों में तोड़फोड़ का यह तीसरा मामला है।