Friday, June 20, 2025

जो लेफ्टिनेंट विनय नरवाल हुए पहलगाम हमले में बलिदान, उनकी पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर मोहिबुल हक और गुलाम जिलानी कर रहे थे वायरल: दोनों गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में बलिदान हुए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी का AI जनरेटेड अश्लील वीडियो वायरल किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बिहार और हरियाणा पुलिस ने गोपालगंज से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मोहिबुल हक और गुलाम जिलानी के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार दोनों मांझा थाना क्षेत्र के धोबवलिया गाँव के रहने वाले हैं। दोनों ने विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल का AI की सहायता से अश्लील वीडियो बनाकर SS Real point नाम के यूट्यूब चैनल पर अप्लोड किया था।

वीडियो का स्रोत और लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने दोनों को मांझा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। दोनों के लैपटॉप और मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने कई और लोगों के भी ऐसे वीडियो बनाए हैं।

पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहाँ से हरियाणा पुलिस उन्हें ट्रांजिट रिमांड पर गुरुग्राम ले गई।