पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अजरबैजान में एक कार्यक्रम के दौरान पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि भारत के ब्रह्मोस मिसाइल हमले ने पाकिस्तानी फौज को पूरी तरह चौंका दिया। शरीफ ने बताया कि 9-10 मई की रात भारत ने पाकिस्तान के कई अहम सैन्य ठिकानों पर 15 ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलें दागीं, जिससे पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था धराशायी हो गई।
शरीफ ने कहा कि पाकिस्तानी फौज प्रमुख असीम मुनीर के नेतृत्व में 10 मई की सुबह भारत पर जवाबी हमले की योजना बनाई गई थी, लेकिन भारत के पहले हमले ने उनकी रणनीति को विफल कर दिया। मिसाइल हमले में पाकिस्तान के कई एयरबेस नष्ट हो गए, जिससे फौज का संचालन बाधित हो गया।
Pakistan PM Shehbaz Sharif admits that India hit their airbases with BrahMos before 'Aand forces' could act.
— BALA (@erbmjha) May 29, 2025
Op Sindoor hit so hard, he had no choice but to admit it publicly 🗿 pic.twitter.com/Dl7cWr2nUx
शहबाज शरीफ ने स्वीकार किया कि हालात इतने गंभीर हो गए थे कि पाकिस्तान को अमेरिका से युद्धविराम के लिए मदद माँगनी पड़ी। यह बयान उस समय आया है जब पाकिस्तान सरकार और फौज बार-बार भारत के खिलाफ अपनी ‘सफलता’ के दावे करती रही है।