Sunday, April 20, 2025

महिला को मारा थप्पड़, कर्मचारी पर फेंका बैग… यौन उत्पीड़न के आरोपित पादरी बजिंदर सिंह का Video वायरल

महिला के यौन उत्पीड़न मामले में घिरे पादरी बजिंदर सिंह अब अपने कर्मचारी को पीटने के कारण विवादों में है। एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें वह अपने कर्मचारी पर बैग फेंक रहा है और उसे कई बार थप्पड़ मार रहा है।

इसके अलावा वीडियो में उसे एक महिला पर भी हाथ उठाते देखा जा सकता है। वीडियो में दिखता है कि पादरी पहले युवक के ऊपर पन्ने फेंकता है और उसके बाद उसे मारता है। बीच में महिला आती है तो उससे भी उलझता है और थोड़ी कहासुनी के बाद महिला को भी मारता है। इसके बाद अन्य कर्मचारी बीच में आ जाते हैं जो उन्हें अलग करते हैं। वीडियो को पत्रकार गगनदीप ने साझा किया है।

बता दें कि पादरी बजिंदर के खिलाफ कुछ दिन पहले ही कपूरथला पुलिस ने 22 वर्षीय महिला की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 354-ए, 354-डी और 506 के तहत यौन उत्पीड़न, पीछा करने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की थी।