उत्तर प्रदेश की सहारनपुर पुलिस ने गौकशी करने वाले हिस्ट्रीशीटर इस्तकार उर्फ तारा को एनकाउंटर में गिरफ्तार लिया है। गोली आरोपित के पैर में लगी है। इस्तकार के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा, गौकशी के उपकरण (कुल्हाड़ी, दाव, लकड़ी का गुटका, रस्सी आदि) और सैंट्रो कार बरामद की है। उस पर गौकशी, अवैध हथियार रखने सहित जिले में 16 मुकदमे दर्ज हैं।
➡️#थाना_चिलकाना पुलिस द्वारा मुठभेड़ में 01 शातिर गौकश/हिस्ट्रीशीटर/पशु चोरी में वांछित अभियुक्त घायल/गिरफ्तार, कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा/03 खोखा कारतूस, गौकशी के उपकरण व 01 कार बरामद।
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) January 5, 2025
➡️#ASP/#CO_SADAR द्वारा दी गई #बाईट@Uppolice @adgzonemeerut @digsaharanpur pic.twitter.com/ANszYqQ0Gd
दरअसल, चिलकाना पुलिस द्वारा ग्राम दूमझेड़ा पुल के पास वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान गाँव घोड़ा पिपली कच्चा रोड की ओर से आ रही एक सैंट्रो कार को रुकने का इशारा किया गया। कार सवार बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के बाद उसे पकड़ लिया। वह पशु चोरी मामले में वांछित था। हालाँकि, उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे।