कनाडा के ब्रैम्पटन में हिंदू मंदिर पर हमले के मामले में कनाडा की पुलिस ने चौथे आरोपित 35 वर्षीय इंदरजीत गोसाल को गिरफ्तार किया है। हालाँकि, बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। गोसाल खालिस्तान समर्थक है और सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का करीबी है। ग्रेटर टोरंटो में हिंदू मंदिर पर हमले का प्लान गोसाल ने ही तैयार किया था।
गिरफ्तारी के बाद गोसाल को जमानत पर रिहा करने को लेकर हिंदुओं में काफी रोष है। हालाँकि, अधिकारियों का कहना है कि उसे शर्तों के साथ रिहा किया गया है। उसे बाद में ब्रैम्पटन में ऑन्टोरियो कोर्ट ऑफ जस्टिस में पेश किया जाएगा। 3 नवंबर 2024 को पील क्षेत्रीय पुलिस ने ब्रैम्पटन में गोर रोड पर एक मंदिर में प्रदर्शन के दौरान हुए विवाद पर कार्रवाई की।
इस हमले की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी निंदा की थी। वहीं, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भी हमले की निंदा करते हुए कहा था कि हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा को स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा था कि हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है।