Thursday, January 16, 2025

16 मस्जिद, 2 मदरसा, सपा के सांसद… संभल में 1 महीने में बिजली चोरी की 1400 FIR: ₹11 करोड़ का लगा जुर्माना

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से बिजली चोरी के सबसे अधिक मामले प्रकाश में आए हैं। जानकारी के मुताबिक 1 महीने के भीतर वहाँ धारा 135 के तहत वहाँ 1400 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं, जिनमें समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क का भी नाम शामिल है। इसके अलावा 16 मस्जिद, 2 मदरसों सहित कई व्यक्तियों और संस्थानों पर भी बिजली चोरी का आरोप है।

बिजली चोरी मामले में अभी तक उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 11 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। इसमें 20 लाख रुपए की वसूली हो गई है, बाकी करना शेष है।

बता दें कि पूरा मामला 16 दिसंबर 2024 के बाद सामने आया था जब प्रशासन ने संभल के इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया और बिजली चोरी के मामले सामने आते गए। इसी क्रम में सांसद का घर भी चेक किया गया जहाँ खामियाँ मिलने के बाद पूरा मामला उछला। बिजली विभाग ने सपा सांसद के खिलाफ भी 1.91 करोड़ का जुर्माना लगाया है।