Sunday, January 19, 2025

संभल में सतयुग: विवादित जामा मस्जिद के सामने पुलिस पोस्ट का वैदिक रीति से हुआ भूमि पूजन, नाम रखा गया ‘सत्यव्रत चौकी’

उत्तर प्रदेश के संभल में विवादित शाही जामा मस्जिद ढाँचे के सामने खाली जगह पर पुलिस चौकी स्थापित करने के लिए शनिवार (28 दिसंबर 2024) को भूमि पूजन हो गई। पूरे विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ यह पूजन किया गया। इस दौरान संभल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस पुलिस चौकी का नाम सत्यव्रत पुलिस चौकी होगा। कहा जाता है कि सतयुग में संभल का नाम ‘सत्यव्रत नगर’ था।

एएसपी श्रीशचंद्र और कोतवाली प्रभारी अनुज तोमर ने चौकी नींव रखी। इस दौरान भगवान शिव के जयकारे भी लगाए गए। इससे पहले शुक्रवार (27 दिसंबर 2024) को शासन ने जगह चिह्नित करके जमीन की नपाई की गई थी। चौकी का निर्माण कार्य जल्दी ही शुरू किया जाएगा। संभल के एडिशनल एसपी श्रीचंद्र ने बताया था कि सुरक्षा की दृष्टि से यहाँ पुलिस चौकी बनाने का फैसला लिया गया है।

बता दें कि कोर्ट के आदेश पर यहाँ 24 नवंबर को सर्वे कराया जा रहा था। उस दौरान कट्टरपंथी मुस्लिमों ने हमला कर दिया था। जिसे मुस्लिम समुदाय के लोग शाही जामा मस्जिद कहते हैं, उसे हिंदू समाज के लोग हरिहर मंदिर बताते हैं। हिंदू समाज का कहना है कि मंदिर को तोड़कर उस पर मस्जिद बनाया गया है। इसको लेकर हिंदू समाज ने कोर्ट में याचिका भी दी है।