उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में गरीब और दलित हिन्दुओं को ईसाई बनाने की साजिश के आरोप में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम संतोष बौद्ध, मिश्रीलाल, गंगाराम, सुरेंद्र और शिवकुमार हैं। इनके पास से बाइबिल, वाद्य यंत्र, डायरी आदि बरामद हुए हैं। इन सभी के खिलाफ UP के धर्मान्तरण विरोधी कानून के तहत कार्रवाई की गई है।
घटना तम्बौर थानाक्षेत्र के दुबई गाँव की है। यहाँ सुरेंद्र जायसवाल के घर पर हिन्दुओं को ईसाई बनाने की सूचना पर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता पहुँचे थे। सूचना सही मिली। बीमारी से मुक्ति और ढेर सारा पैसा मिलने जैसे झाँसे देकर प्रार्थना सभा के नाम पर भीड़ जुटाई गई थी। इन सभी पर हिन्दू धर्म का त्याग करने का दबाव बनाया जा रहा था।
प्र0नि0 थाना तम्बौर द्वारा बताया गया कि उपरोक्त प्रकरण में अभियोग पंजीकृत किया गया है जिसमें विधिक विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है ।
— Sitapur Police (@sitapurpolice) December 30, 2024
आखिरकार मौके पर पुलिस बुलाई गई। डिप्टी एसपी सुनील कुमार यादव ने पाँचों आरोपितों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने ऐसा लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है। ऑपइंडिया के पास FIR की कॉपी मौजूद है।