Tuesday, March 18, 2025

संभल हिंसा के दौरान हत्या करने वाले वारिस को पुलिस ने दबोचा, दुबई में बैठे शारिक साठा के गैंग का है सदस्य: उसके आदेश पर ही नईम और कैफ का हुआ था मर्डर

उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा के दौरान हत्या के आरोपित वारिस को पुलिस ने शनिवार (25 जनवरी 2025) को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से अवैध तमंचा और दो मोबाइल बरामद हुए हैं। इसमें वारिस अपने साथियों से सामान (तमंचा) लाने की बात कहता सुनाई दे रहा है। पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में वारिस ने शारिक साठा के कहने पर नईम और कैफ की हत्या की थी।

खग्गू सराय का रहने वाला वारिस दुबई में रह रहे कुख्यात शारिक साठा के गैंग का सक्रिय सदस्य है। हत्या के लिए वारिस और उसके साथियों को शारिक गैंग ने हथियार भी मुहैया कराए गए थे। पुलिस ने वरिस की आपराधिक पृष्ठभूमि की जाँच शुरू की है। पुलिस यह पता लगा रही है कि हिंसा में पहले ही गिरफ्तार हो चुके अफरोज नाम के आरोपित से उसका संपर्क था या नहीं।