Friday, September 20, 2024
Homeराजनीतियूपी में CM योगी की वापसी, BJP को 212+ सीटें: ABP-C Voter के सर्वे...

यूपी में CM योगी की वापसी, BJP को 212+ सीटें: ABP-C Voter के सर्वे में जनता का मूड – 5 में से 4 राज्यों में भाजपा सरकार

आज अगर चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 212-224 से बीच सीटों पर जीत मिल सकती है। जबकि पिछले महीने हुए सर्वे के में भाजपा को 213-221 सीटें मिलती दिखाई गई थीं।

देश के पाँच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly election) की तारीखों का ऐलान अगले कुछ दिनों में हो जाएगा। इसी को लेकर चुनावी राज्यों में सरगर्मियाँ बढ़ी हुई हैं। हर दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। इसी क्रम में एबीपी सी वोटर (ABP C voter) ने जनता का मूड जानने के लिए सर्वे किया, जिसके चौंकाने वाले आँकड़े सामने आए हैं।

सर्वे में नवंबर और दिसंबर के आँकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन भी किया गया है। आइए राज्यवार चुनावी सर्वे के बारे में जानते हैं:

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) जनसंख्या और विधानसभा सीटों के लिहाज से सबसे बड़ा राज्य है। ऐसे में यहाँ के चुनाव लोकसभा चुनावों की दशा और दिशा तय करते हैं। एबीपी सी वोटर के सर्वे में सामने आया है कि प्रदेश में अगर आज चुनाव होते हैं तो सत्तारूढ़ बीजोपी एक बार फिर से सत्ता में वापसी करने में सफल होती दिख रही है। आज अगर चुनाव होते हैं तो बीजेपी को 212-224 से बीच सीटों पर जीत मिल सकती है। जबकि पिछले महीने हुए सर्वे के में भाजपा को 213-221 सीटें मिलती दिखाई गई थीं।

वहीं बीजेपी के बाद अखिलेश यादव की सपा इस महीने 151-163 सीटें पा रही है, जबकि पिछले महीने उसे 152-160 सीटें मिलती दिखाई दे रही थीं। राज्य में तीसरी बड़ी पार्टी बनकर बसपा उभर रही है। उसे नवंबर में 16-20 और इस महीने 12-24 सीटें मिलती दिखाई गई थीं। जबकि, कॉन्ग्रेस उत्तर प्रदेश में पिछले महीने कॉन्ग्रेस को 6-10 औऱ इस महीने 2-10 सीटें मिलती दिख रही हैं। बाकी 2-6 सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं।

वोट के प्रतिशत के लिहाज से देखें तो इस महीने यूपी में बीजेपी को वोट प्रतिशत में एक फीसदी की कमी आई है जो 41 से घटकर 40 प्रतिशत पर है। वहीं सपा का वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है। सर्वे के मुताबिक, सपा के वोटिंग प्रतिशत 31 से बढ़कर 34 हो गए हैं। वहीं बीएसपी का वोट प्रतिशत 15 से घटकर 13 हो गया है। इसके अलावा कॉन्ग्रेस भी 9 से घटकर 7 फीसदी पर आ गया है। जबकि, अन्य 4 से बढ़कर 6 फीसदी वोट प्रतिशत बढ़ गया है।

क्षेत्र के हिसाब से वोटिंग परसेंटेज

सर्वे के मुताबिक, पश्चिमी यूपी की कुल 136 सीटों में बीजेपी को 65-69, सपा को 58-62, बसपा को 5-9, कॉन्ग्रेस को 0-4 और अन्य के 0-2 सीटें मिल रही हैं। जबकि पूर्वांचल की 130 सीटों पर बीजेपी के खाते में 61-65 सीटें, सपा को 51-55, बसपा को 4-8, कॉन्ग्रेस 2-6 और अन्य 2-6 सीटों पर सिमिट रही है। इसी प्रकार अवध की 118 सीटों में से बीजेपी को 72-76 सीटें, सपा को 38-42, बसपा को 2-6, कॉन्ग्रेस को 02 और 0-2 सीटें मिल रही हैं। बुंदेलखंड की 19 सीटों पर बीजेपी 12-16 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी उभर रही है।

मणिपुर के हालात

मणिपुर (Manipur) की 60 सीटों में वोटिंग होनी है। सर्वे की मानें तो बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। इसमें बीजेपी को 29-33 (38%), कॉन्ग्रेस को 23-27(34%), एनपीएफ को 2-6 (9%) और अन्य के खाते में 0-2 (19%) सीटें जाती दिख रही हैं।

गोवा

दक्षिण भारतीय राज्य गोवा (Goa) में बीजेपी पहले से सत्तारूढ़ है। सर्वे के मुताबिक, राज्य की 40 सीटों पर बीजेपी को 17-21 (30%) सीटें, कॉन्ग्रेस को 4-8 (20%), आप को 5-9 (24%) और अन्य को 6-10 (26%) सीटें मिल सकती हैं।

पंजाब

पंजाब (punjab) की 117 सीटों पर कॉन्ग्रेस को 39-45 (34%) सीटें, आप को 50-56 (38%), अकाली दल +17-23 (20%), बीजेपी को 0-3 (3%) और अन्य के खाते में 0-1 (5%) सीटें जाती दिख रही हैं।

उत्तराखंड

उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी बीजेपी सत्ता में है। यहाँ की 70 सीटों पर सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 33-39 (40%) सीटें, कॉन्ग्रेस- 29-35 (36%), आप- 1-3 (13%) और अन्य के खाते नमें 0-1 (11%) सीट जाती दिख रही है।

सर्वे को आधार बनाकर अगर देखा जाए तो इन पाँच राज्यों में से 4 में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘कभी हमारे गुलाम थे काफिर, आज मुस्लिमों का ही हो रहा शोषण’: जम्मू-कश्मीर में चुनाव से बौखलाया आतंकी संगठन ISIS, जिहाद के लिए उकसाया

कुख्यात इस्लामी आतंकी संगठन ISIS की आईएस-के (IS-K) ने अपनी पत्रिका 'वॉइस ऑफ खुरासान' के हालिया अंक में जम्मू-कश्मीर को लेकर खूब जहर उगला है।

हूर से मिले 879 हिजबुल्लाह आतंकी, संगठन के दस्तावेजों से खुलासा: रिपोर्ट में दावा- मोसाद ने ही फर्जी कंपनी बना थमाए वे पेजर-वायरलेस जिनमें...

NYT की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने फर्जी कंपनी के जरिए पेजर हिजबुल्लाह को बेचे और लेबनान के भीतर धमाके किए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -