प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को घुसपैठिया बताने वाले बयान को लेकर लोकसभा में कॉन्ग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी की मुश्किले बढ़ गई है। संसदीय कार्य मंत्री प्रहृलाद जोशी ने कहा कि उन्हें बिना शर्त तत्काल माफी मॉंगनी पड़ेगी। बीजेपी ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है।
“He should unconditionally apologise,”Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi on Congress leader Adhir Ranjan Chowdhury’s statement, “Amit Shah ji, Narendra Modi ji aap khud ghuspetiye hain. Ghar aapka Gujarat agaye Dilli, aap khud migrant hain”. pic.twitter.com/MqvDcgcsRE
— ANI (@ANI) December 2, 2019
बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने एनआरसी मुद्दे को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था, “हिंदुस्तान सबके लिए है। ये हिंदुस्तान किसी की जागीर है क्या? सबका समान अधिकार है। अमित शाह, नरेंद्र मोदी खुद घुसपैठिए हैं। घर गुजरात है और दिल्ली आ गए। वे खुद माइग्रेंट हैं।” इससे पहले अमित शाह ने कहा था कि एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जाएगा।
कॉन्ग्रेस नेता ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा था, “वे दिखाना चाहते हैं कि मुस्लिमों को भगाएँगे। मुस्लिम को भगाने की उनकी हिम्मत नहीं है। मुस्लिम हमारे देश का नागरिक है, भागेगा क्यों? हिंदुस्तान सबके लिए है, हिंदू के लिए है, मुस्लिम के लिए है। गंगा-जमुनी तहजीब का हिंदुस्तान है। हिंदुस्तान सबके सहयोग से बना है, लेकिन वे दिखाना चाहते हैं कि हम हिंदू को रखेंगे और मुस्लिमों को भगा देंगे।”
उल्लेखनीय है कि अधीर रंजन चौधरी इससे पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं। हाल ही में जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले यूरोपीय यूनियन के सदस्यों को उन्होंने “किराए का टट्टू” कहा था। कई सांसदों ने अधीर रंजन के इस बयान का विरोध किया था। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी अधीर रंजन के इस बयान को जाँचने की बात कहते हुए कहा था कि ज़रूरत पड़ी तो इसे लोकसभा कार्रवाई के रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा। इतना ही नहीं, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर लोकसभा में बहस के दौरान उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय मसला तक बता दिया था।
अधीर रंजन ने संसद सत्र के पहले ही दिन दिया विवादित: कॉन्ग्रेस की हुई फजीहत
चिदंबरम का क्या बड़ा हो गया है? अधीर रंजन ने प्रयोग किया ‘लीगल शब्द’ तो सोशल मीडिया ने पूछे सवाल
गाँधी-नेहरू नाम काफी नहीं, क्षेत्रीय दलों के मरने पर ही जिंदा होगी कॉन्ग्रेस: अधीर रंजन चौधरी