वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को महाराष्ट्र के अमरावती जिले के महिला व कला महाविद्यालय की छात्राओं ने एक बेतुकी शपथ ली। वैलेंटाइन डे के दिन छात्राओं ने अपने प्रोफेसर के सामने यह शपथ ली कि वह किसी लड़के से प्रेम नहीं करेंगी। इसके साथ ही वह प्रेम विवाह भी नहीं करेंगी।
Now love marriage is also against-sanskriti?
— Hema J (@Hema_quotes) February 15, 2020
The students of an all-girls college in Amravati, Maharashtra were made to take an oath against love marriage Valentine’s Day. ?? pic.twitter.com/SUjHz3lT53
छात्राओं को ये शपथ उस वक्त दिलाई गई, जब वो एनएसएस कैंप में हिस्सा लेने के लिए गई थी। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पुरुष और कुछ महिला टीचर छात्राओं को लव मैरिज न करने की शपथ दिला रहे हैं। बता दें कि इस कॉलेज को विदर्भ यूथ वेलफ़ेयर सोसायटी नाम की संस्था द्वारा चलाया जाता है। इसके स्थापना कॉन्ग्रेस नेता और राज्य सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री रहे स्वर्गीय राम मेघे ने की थी।
rather give oath to boys that won’t throw acid on on a girl or burn her alive because of one sided love ..Boys should pleadge never look at girls with dirty intenstions n will not let any one do so..
— Pankaja Gopinath Munde (@Pankajamunde) February 14, 2020
स्कूल की इस हरकत के खिलाफ बीजेपी नेता और राज्य की पूर्व महिला एवं बाल कल्याण मंत्री पंकजा मुंडे ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि सिर्फ लड़कियाँ ही क्यों इस तरह की शपथ लेंगी? उन्होंने लिखा, “ये निहायत ही बकवास भरा है। चिंतूर के एक स्कूल में छात्राओं से कहा जा रहा है वो किसी से प्यार न करें और लव मैरिज भी न करें। ये कसम सिर्फ छात्राएँ ही क्यों लें?”
पंकजा ने आगे कहा, “लड़कियों के बजाय लड़कों को शपथ दिलाएँ कि वो एकतरफा प्यार में लड़की पर तेजाब नहीं फेंकेंगे और उसे जिंदा नहीं जलाएँगे। उन्हें शपथ लेना चाहिए कि वो कभी भी लड़कियों को गंदी नजर से नहीं देखेंगे और वो कभी भी किसी के साथ ऐसा नहीं होने देंगे।”
बता दें कि शपथ ग्रहण करते वक्त छात्राओं ने कहा, “मैं कसम खाती हूँ कि मैं अपने माता-पिता में पूरा विश्वास रखूँगी। मैं प्रेम में नहीं पड़ूँगी और ना ही प्रेम विवाह करूँगी। इसके साथ ही मैं दहेज के लिए भी शादी नहीं करूँगी, यदि मेरे माता-पिता सामाजिक बंधनों के चलते मेरी शादी में दहेज देते हैं तो भविष्य में मैं जब माँ बनूँगी तो ना तो मैं अपने बेटे या बेटी की शादी में दहेज दूँगी और ना ही लूँगी। मैं यह शपथ एक मजबूत और स्वस्थ भारत के लिए ले रही हूँ।”