दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (26 अक्टूबर 2022) को पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार से नोटों पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की फोटो को छापने की अपील की। केजरीवाल ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत में हर कोई अमीर हो और कभी-कभी, कोई कितनी भी कोशिश कर ले, कुछ कमी रह ही जाती है। उन्होंने कहा, “प्रयास तभी फलदायी होते हैं, जब हमारे पास देवी-देवताओं का आशीर्वाद होता है।”
मीडिया को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “कल से एक दिन पहले दिवाली थी। हम सभी ने भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी से प्रार्थना की। हमने स्वास्थ्य, धन और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। हम जानते हैं कि कैसे व्यवसायी अपने कमरों में भगवान गणेश और लक्ष्मीजी के चित्र रखते हैं और अपना काम शुरू करने से पहले उनसे प्रार्थना करते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “आज मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से भारतीय मुद्रा पर भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीर शामिल करने की अपील करना चाहता हूँ। गाँधी जी की फोटो जैसी है, वैसी रह सकती है। अपनी अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए हमें और अधिक प्रयास करने की जरूरत है, लेकिन हमें अपने देवी-देवताओं के आशीर्वाद की भी जरूरत है।”
केजरीवाल ने कहा कि एमके गाँधी की तस्वीर जस की तस बनी रहनी चाहिए, लेकिन अगर दूसरी तरफ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की तस्वीर हो तो पूरे देश पर कृपा होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान करेंसी नोटों को वैसे ही रखा जा सकता है, लेकिन जो नए नोट छपते हैं उनमें हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें हो सकती हैं।
हालाँकि, अरविंद केजरीवाल की यह सलाह उन मुस्लिम ट्विटर यूजर को अच्छा नहीं लगा, जिनके लिए अल्लाह के अलावा किसी अन्य की प्रार्थना करना पाप है। मुस्लिम यूजर ने उनको ट्रोल करने की कोशिश की।
Why not Hanuman, why not Ram, why not Saraswati, why not OM, why not billions of your Gods, shut up & sit down Kejri. https://t.co/2SFjuX3Pu0
— Salahuddin Khilji (@Musahhey) October 26, 2022
कुछ मुस्लिम ट्विटर यूजर्स ने अरविंद केजरीवाल को हिंदू राष्ट्रवादी संगठन आरएसएस का ‘छोटा रिचार्ज’ भी कहा।
RSS ka Chota Recharge working for democratic nation https://t.co/x3NOPIKPsK
— Adv Muhammed Abed (@advabidshaikh) October 26, 2022
एक ट्विटर यूजर ने तो यहाँ तक कहा कि अगर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने नोटों पर ‘ला इलाह इल्लल्लाह’ (अल्लाह के अलावा कोई भगवान नहीं है) लिखने या अजमेर दरगाह की तस्वीर छापने का सुझाव दिया होता तो क्या होता।
I can imagine if @asadowaisi say pic of “La Ilaha Illallah” on Indian currency or of Ajmer Sherif etc pic how Hell will broke out on liberals and secular parties https://t.co/rpdJtRwfxB
— Mubashir (@rubusmubu) October 26, 2022
कुछ लोगों ने तो यह भी दावा किया कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और इसलिए नोटों पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए।
What nonsense? Why Hindu religious figures on currency notes? India is a secular country belonging not only to Hindus but many other religious communities equally. https://t.co/snJvACB3BY
— 👁️بیدار مسلم Awakened Muslim 👁️ (@AwakenedMuslim) October 26, 2022
आम आदमी पार्टी के अमानतुल्ला खान और गोपाल इटालिया जैसे नेताओं ने अभी तक अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।