Saturday, November 16, 2024
Homeराजनीतिराजस्थान में पूर्ण बहुमत से आ रही BJP सरकार, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़-तेलंगाना पर Exit Polls...

राजस्थान में पूर्ण बहुमत से आ रही BJP सरकार, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़-तेलंगाना पर Exit Polls भी कंफ्यूज: 3 दिसंबर को आएगा फाइनल रिजल्ट

तेलंगाना में आज गुरुवार (30 नवंबर 2023) को मतदान समाप्त होने के साथ ही पाँच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया। तेलंगाना में शाम पाँच पर 64 प्रतिशत मतदान हुए। इन राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होगी। मतदान खत्म होने के साथ ही विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल भी आ गए हैं।

तेलंगाना में आज गुरुवार (30 नवंबर 2023) को मतदान समाप्त होने के साथ ही पाँच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया। तेलंगाना में शाम पाँच पर 64 प्रतिशत मतदान हुए। इन राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होगी। मतदान खत्म होने के साथ ही विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल भी आ गए हैं।

एक्जिट पोल के अनुसार, राजस्थान में भाजपा शानदार वापसी करने जा रही है। वहाँ पर हर पाँच साल में सरकार बदलने का रिवाज है। इस बार भी परंपरा टूटती नजर नहीं आ रही है। वर्तमान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में राजस्थान में कॉन्ग्रेस की सरकार है। 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा सीट में बहुमत के लिए 101 के आँकड़े की जरूरत है।

राजस्थान

अगर एक्जिट पोल की बात करें तो ‘रिपब्लिक टीवी-जन की बात’ एजेंसी ने राजस्थान में भाजपा को 100-122 सीटें दी हैं। TV9-पोलस्ट्रैट ने 100-110, टाईम्स नाऊ-ईटीजी ने 108-128, पी-मार्क ने 105-125 और Axis My India ने 80-100 सीटें दी हैं। इन एजेंसियों ने कॉन्ग्रेस को 62-91 के बीच सीटें दी हैं। हालाँकि, Axis My India ने कॉन्ग्रेस को 86-106 सीटें दी हैं।

छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में कॉन्ग्रेस शासित छत्तीसगढ़ को लेकर सामने आए एक्जिट पोल में भाजपा और कॉन्ग्रेस के बीच काँटे की टक्कर है। जन की बता ने भाजपा को 34-45 और कॉन्ग्रेस को 42-53 सीटें दी हैं। एक्सिस माई इंडिया ने भाजपा को 41 और कॉन्ग्रेस को 45 सीटें दी हैं। CNX ने भाजपा को 30-40 और कॉन्ग्रेस को 45-46 सीटें दी हैं।

टीवी5 न्यूज ने छत्तीसगढ़ में भाजपा को 29-39 और कॉन्ग्रेस को 54-64 सीटें दी हैं। सी वोटर ने भाजपा को 36-48 और कॉन्ग्रेस 41-53, इंडिया टुडे-चाणक्य ने भाजपा को 33 और कॉन्ग्रेस को 57, मैट्रिज ने भाजपा को 34-42 और कॉन्ग्रेस को 44-52 और ईटीजी ने भाजपा को 32-40 सीटें और कॉन्ग्रेस को 48-56 सीटें दी हैं।

अगर सारे एक्जिट पोल एजेंसियों का औसत देखें तो भाजपा को लगभग 38 सीटें और कॉन्ग्रेस को 50 सीटें मिलती दिख रही हैं। इस तरह छत्तीसगढ़ में कॉन्ग्रेस अपना बढ़त बनाए हुए नजर आ रही है। बता दें कि 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत है।

मध्य प्रदेश

सामने आए विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल में मध्य प्रदेश में भाजपा एक फिर से सत्ता में वापसी करती हुई दिख रही है। 230 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 116 के आँकड़े की जरूरत होगी। जन की बात एजेंसी के अनुसार, मध्य प्रदेश में भाजपा को 113 और कॉन्ग्रेस को 112 सीटें मिलती दिख रही हैं। मैट्रिज ने भाजपा को 118-130 सीटें और कॉन्ग्रेस को 97-107 सीटें दी हैं।

पोलस्ट्रैट के आँकड़ों के अनुसार, एमपी में भाजपा को 106-116 और कॉन्ग्रेस को 111-121 सीटें मिलेंगी। दैनिक भास्कर की एक्जिट पोल के अनुसार, एमपी में भाजपा को 95-115 और कॉन्ग्रेस को 105-120 सीटें और इंडिया टुडे चाणक्या ने भाजपा को 151 और कॉन्ग्रेस को 74 सीटें दी हैं।

तेलंगाना

एक्जिट पोल के अनुसार, तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव की BRS और कॉन्ग्रेस के बीच काँटे की टक्कर नजर आ रही है। 119 सीटों वाली तेलंगाना विधानसभा सीट में बहुमत के लिए 60 सीटों की जरूरत होगी। इस चुनाव में भाजपा भी बेहतर प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है।

जन की बात के आँकड़े के अनुसार, तेलंगाना में भाजपा को 7-13, कॉन्ग्रेस को 48-64 और BRS को 40-55 सीटें मिलती नजर आ रही है। वहीं, AIMIM को 4-7 सीटें दी गई हैं। CNX के अनुसार, भाजपा को 2-4 सीटें, कॉन्ग्रेस को 63-79, बीआरएस को 31-47 और AIMIM को 5-7 सीटें मिलेंगी।

पोलस्ट्रैट के अनुसार, भाजपा को 5-10 सीटें, कॉन्ग्रेस को 49-59 सीटें, BRS को 48-58 सीटें और AIMIM को 6-8 सीटें मिलेंगी। वहीं, मैट्रिज ने भाजपा को 4-9 सीटें, कॉन्ग्रेस को 58-68 सीटें, BRS को 46-56 सीटें और AIMIM को 5-7 सीटें दी हैं।

बता दें कि जिन पाँच राज्यों में चुनाव हुए हैं, वे हैं- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम। इन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होगी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -