तेलंगाना में आज गुरुवार (30 नवंबर 2023) को मतदान समाप्त होने के साथ ही पाँच राज्यों में जारी विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया। तेलंगाना में शाम पाँच पर 64 प्रतिशत मतदान हुए। इन राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होगी। मतदान खत्म होने के साथ ही विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल भी आ गए हैं।
एक्जिट पोल के अनुसार, राजस्थान में भाजपा शानदार वापसी करने जा रही है। वहाँ पर हर पाँच साल में सरकार बदलने का रिवाज है। इस बार भी परंपरा टूटती नजर नहीं आ रही है। वर्तमान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अगुवाई में राजस्थान में कॉन्ग्रेस की सरकार है। 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा सीट में बहुमत के लिए 101 के आँकड़े की जरूरत है।
राजस्थान
अगर एक्जिट पोल की बात करें तो ‘रिपब्लिक टीवी-जन की बात’ एजेंसी ने राजस्थान में भाजपा को 100-122 सीटें दी हैं। TV9-पोलस्ट्रैट ने 100-110, टाईम्स नाऊ-ईटीजी ने 108-128, पी-मार्क ने 105-125 और Axis My India ने 80-100 सीटें दी हैं। इन एजेंसियों ने कॉन्ग्रेस को 62-91 के बीच सीटें दी हैं। हालाँकि, Axis My India ने कॉन्ग्रेस को 86-106 सीटें दी हैं।
#NewsXPollOfPolls | As of 6:40pm, according to the average of exit poll trends in Rajasthan, BJP stands at 106, Congress at 80 & other parties are at 13#ExitPolls pic.twitter.com/X7NEeavHXH
— NewsX (@NewsX) November 30, 2023
छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में कॉन्ग्रेस शासित छत्तीसगढ़ को लेकर सामने आए एक्जिट पोल में भाजपा और कॉन्ग्रेस के बीच काँटे की टक्कर है। जन की बता ने भाजपा को 34-45 और कॉन्ग्रेस को 42-53 सीटें दी हैं। एक्सिस माई इंडिया ने भाजपा को 41 और कॉन्ग्रेस को 45 सीटें दी हैं। CNX ने भाजपा को 30-40 और कॉन्ग्रेस को 45-46 सीटें दी हैं।
टीवी5 न्यूज ने छत्तीसगढ़ में भाजपा को 29-39 और कॉन्ग्रेस को 54-64 सीटें दी हैं। सी वोटर ने भाजपा को 36-48 और कॉन्ग्रेस 41-53, इंडिया टुडे-चाणक्य ने भाजपा को 33 और कॉन्ग्रेस को 57, मैट्रिज ने भाजपा को 34-42 और कॉन्ग्रेस को 44-52 और ईटीजी ने भाजपा को 32-40 सीटें और कॉन्ग्रेस को 48-56 सीटें दी हैं।
#NewsXPollOfPolls | As of 7:00pm, according to the average of exit poll trends in Chhattisgarh, BJP stands at 38, Congress at 50 & other parties are at 2#ExitPolls pic.twitter.com/BUiiAtz4xH
— NewsX (@NewsX) November 30, 2023
अगर सारे एक्जिट पोल एजेंसियों का औसत देखें तो भाजपा को लगभग 38 सीटें और कॉन्ग्रेस को 50 सीटें मिलती दिख रही हैं। इस तरह छत्तीसगढ़ में कॉन्ग्रेस अपना बढ़त बनाए हुए नजर आ रही है। बता दें कि 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत है।
मध्य प्रदेश
सामने आए विभिन्न एजेंसियों के एक्जिट पोल में मध्य प्रदेश में भाजपा एक फिर से सत्ता में वापसी करती हुई दिख रही है। 230 सदस्यीय विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 116 के आँकड़े की जरूरत होगी। जन की बात एजेंसी के अनुसार, मध्य प्रदेश में भाजपा को 113 और कॉन्ग्रेस को 112 सीटें मिलती दिख रही हैं। मैट्रिज ने भाजपा को 118-130 सीटें और कॉन्ग्रेस को 97-107 सीटें दी हैं।
#NewsXPollOfPolls | As of 7:00pm, according to the average of exit poll trends in Madhya Pradesh, BJP stands at 125, Congress at 101 & other parties are at 4#ExitPolls pic.twitter.com/CXvegEaL7d
— NewsX (@NewsX) November 30, 2023
पोलस्ट्रैट के आँकड़ों के अनुसार, एमपी में भाजपा को 106-116 और कॉन्ग्रेस को 111-121 सीटें मिलेंगी। दैनिक भास्कर की एक्जिट पोल के अनुसार, एमपी में भाजपा को 95-115 और कॉन्ग्रेस को 105-120 सीटें और इंडिया टुडे चाणक्या ने भाजपा को 151 और कॉन्ग्रेस को 74 सीटें दी हैं।
तेलंगाना
एक्जिट पोल के अनुसार, तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव की BRS और कॉन्ग्रेस के बीच काँटे की टक्कर नजर आ रही है। 119 सीटों वाली तेलंगाना विधानसभा सीट में बहुमत के लिए 60 सीटों की जरूरत होगी। इस चुनाव में भाजपा भी बेहतर प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है।
जन की बात के आँकड़े के अनुसार, तेलंगाना में भाजपा को 7-13, कॉन्ग्रेस को 48-64 और BRS को 40-55 सीटें मिलती नजर आ रही है। वहीं, AIMIM को 4-7 सीटें दी गई हैं। CNX के अनुसार, भाजपा को 2-4 सीटें, कॉन्ग्रेस को 63-79, बीआरएस को 31-47 और AIMIM को 5-7 सीटें मिलेंगी।
#NewsXPollOfPolls | As of 6:52pm, according to the average of exit poll trends in Telangana, BJP stands at 6, Congress at 60, AIMIM at 6, BRS at 47 & other parties are at 0 #ExitPolls pic.twitter.com/h8FQVjsbgE
— NewsX (@NewsX) November 30, 2023
पोलस्ट्रैट के अनुसार, भाजपा को 5-10 सीटें, कॉन्ग्रेस को 49-59 सीटें, BRS को 48-58 सीटें और AIMIM को 6-8 सीटें मिलेंगी। वहीं, मैट्रिज ने भाजपा को 4-9 सीटें, कॉन्ग्रेस को 58-68 सीटें, BRS को 46-56 सीटें और AIMIM को 5-7 सीटें दी हैं।
बता दें कि जिन पाँच राज्यों में चुनाव हुए हैं, वे हैं- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम। इन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होगी।