बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला किया गया है। पटना जिले के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान एक युवक सीएम के पास स्टेज पर गया और उन्हें मुक्का मारने की कोशिश की। हालाँकि, अच्छी बात यह रही कि समय रहते सीएम के सिक्योरिटी में लगे अधिकारियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया। आरोपित को स्थानीय पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार बख्तियारपुर से जुड़े गाँवों में रविवार (27 मार्च, 2022) को अपने पुराने दोस्तों और संघर्ष के दिनों में साथ रहे लोगों से मिलने के लिए गए थे। इसी क्रम में भ्रमण के दौरान ही उनके साथ ये घटना हुई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि सीएम नीतीश स्टेज पर एक मूर्ति के पास होते हैं। इसी दौरान एक युवक पीछे से सभी सुरक्षा घेरे को पारकर स्टेज पर पहुँचता है। वहाँ पहुँचते ही वो नीतीश कुमार को मुक्का मारता है, लेकिन वो चूक जाता है औऱ इतने में सुरक्षा दस्ता उसे पकड़ लेता है।
पुलिस वाले उसे पीटते हुए वहाँ से ले जाते हैं। बहरहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर उसकी इस हरकत के पीछे का कारण जानने की कोशिश कर रही है।
बताया जा रहा है कि आजकल सीएम नीतीश लगातार लोगों से मिल रहे हैं। ‘समाज सुधार यात्रा’ के खत्म होने के बाद वो पटना के तहत आने वाले बाढ़ प्रभावित बख्तियारपुर और नालंदा के गाँवों का दौरा कर रहे हैं। माना जाता है कि सीएम नीतीश का बख्तियारपुर से खास रिश्ता है। वो अक्सर उन पुराने दिनों की यादों को शेयर करते रहते हैं, जब वो बख्तियारपुर के इन गाँवों में कई किलोमीटर पैदल घूमा करते थे।
हालाँकि, युवक ने सीएम नीतीश पर हमला क्यों किया इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।