बिहार की राजधानी पटना के बेउर क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ता की गोली मार कर हत्या कर दी गई। गुरूवार (1 अक्टूबर 2020) की सुबह भाजपा मंडल उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा उर्फ़ राजू बाबा की हत्या हुई। वह सुबह बेउर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज प्रताप नगर में अपने घर के नज़दीक टहलने के लिए निकले थे, तभी दो पहिया वाहन सवार नकाबपोश अपराधी उनके नज़दीक आए और उनकी कनपटी पर गोली मार दी।
Bihar: A local BJP leader Rajesh Jha, who recently joined the party, was shot dead by 2 bike-borne men today in Patna. He was out for morning walk when incident took place. His brother-in-law (pic 2) says "I think he was on someone's target, looks like a case of personal enmity." pic.twitter.com/59DaCUc2eF
— ANI (@ANI) October 1, 2020
घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी तुरंत मौके से फरार हो गए। घटना गुरूवार की सुबह लगभग 6 बजे की है। फ़िलहाल बेउर थाने की पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ ही दिन पहले राजेश कुमार झा भाजपा में शामिल हुए थे। इस घटनाक्रम पर बेउर थाना के थानाध्यक्ष फूल देव चौधरी ने भी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राजेश कुमार झा का कई दिनों से घरेलू विवाद चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ उनके एक रिश्तेदार पर हत्या में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि दो नकाबपोश बाइक पर सवार होकर आए थे और उन्होंने ही राजेश कुमार झा को गोली मारी। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए अभी तक कुल 3 लोगों को हिरासत में लिया है। शव को फ़िलहाल पोस्टमार्टम के लिए पीएमएचसी भेज दिया गया है। पुलिस फ़िलहाल इस मामले की जाँच कर रही है।
हाल ही में तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के केलेमंगलम से एक भयानक घटना सामने आई थी। मंगलवार (17 सितंबर, 2020) रात को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा भाजपा युवा विंग के नेता रंगनाथन की बेहरहमी से हत्या कर दी गई थी। ऑर्गनाइज़र की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को 35 वर्षीय दलित भाजपा पदाधिकारी रंगनाथन को एक अज्ञात गिरोह ने मार डाला था। रंगनाथन हाल ही में AIADMK को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्हें कुंडुमारनप्पल्ली गाँव के बीजेपी यूथ विंग अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।