Tuesday, May 30, 2023
Homeराजनीतिबिहार के स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी पर नीतीश सरकार ने माँगी रिपोर्ट, मुस्लिम...

बिहार के स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी पर नीतीश सरकार ने माँगी रिपोर्ट, मुस्लिम बहुल इलाकों में ‘परंपरा’ की दुहाई दे रही थी JDU और HAM

बिहार में सरकारी स्कूलों की संख्या लगभग 75,000 है। इसमें पूर्णिया में लगभग 200, अररिया में 229, कटिहार में 100 और किशनगंज के लगभग 37 स्कूलों में रविवार के बजाय शुक्रवार की छुट्टी होने की बात सामने आई है।

मुस्लिम बहुल इलाकों के स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी दिए जाने की बात सामने आने के बाद बिहार सरकार ने रिपोर्ट तलब की है। सरकार में साझीदार भाजपा की माँग है कि पूरे बिहार में एक समान छुट्टी होनी चाहिए। इस माँग से NDA में शामिल JDU और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) सहमत नहीं हैं और वो ‘परम्परा और मिसाल’ नाम पर वर्तमान हालात बनाए रखने के पक्षधर हैं।

द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बिहार के शिक्षा मंत्री और JDU नेता विजय कुमार चौधरी ने ऐसे स्कूलों की लिस्ट मँगाई है। मंत्री ने कहा कि हमें जानकारी मिलते ही हमने रिपोर्ट तलब की और अधिकारियों से जवाब माँगा है। विभाग के अधिकारियों ने भी इस बावत मौखिक आदेश मिलने की पुष्टि की है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बिहार के पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार और अररिया के लगभग 500 सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश होता है। ये जिले बिहार के मुस्लिम बहुल जिले माने जाते हैं।

खबरों के वायरल होने के बाद इसे बदलने की माँग उठ रही है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने भी कानून का शासन कायम रहने और संवैधानिक ढाँचे को बनाए रखने के लिए राज्य सरकार से इस मुद्दे पर ध्यान देने की आशा जताई है। वहीं JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा के मुताबिक यह एक ‘गैर जरूरी मुद्दा’ है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, “ये एक बेवजह का विवाद खड़ा करने का प्रयास है। विरोध करने वाले जान लें कि संस्कृत विश्वविद्यालयों में हर महीने की प्रतिपदा और अष्टमी की छुट्टी होती है।”

अपने ट्वीट के साथ उपेंद्र कुशवाहा ने कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की छुट्टियों का एक कैलेंडर भी शेयर किया है। JDU के प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी शुक्रवार की छुट्टी वाली परम्परा को न छेड़ने की बात कही है। सरकार में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा, “नीतीश सरकार न्याय और विकास में यकीन करती है। स्कूलों को विवाद में घसीटना गलत है। किसी छात्र या उसके अभिभावक को जब इससे दिक्कत नहीं है तो इस पर कुछ लोगों द्वारा न जाने क्यों हंगामा खड़ा किया जा रहा है।”

गौरतलब है कि बिहार की कुल आबादी में मुस्लिम लगभग 17 % हैं। सबसे अधिक मुस्लिम आबादी किशनगंज जिले में है, जहाँ लगभग 67% मुस्लिम बताए जाते हैं। इसके बाद कटिहार, अररिया और पूर्णिया का नंबर आता है, जहाँ मुस्लिम आबादी 40 से 50% के बीच बताई जाती है। बिहार में सरकारी स्कूलों की कुल संख्या लगभग 75,000 है। इसमें पूर्णिया में लगभग 200, अररिया में 229, कटिहार में 100 और किशनगंज के लगभग 37 स्कूलों में रविवार के बजाय शुक्रवार की छुट्टी होने की बात सामने आई है।

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

शुरू से एक्शन लेती रही सरकार, फिर भी राजनीति की गंगा में बहे पहलवान: बृजभूषण बनाम हुड्डा की लड़ाई में मेडल भी दाँव पर...

जानें बृजभूषण बनाम हुड्डा की लड़ाई का इतिहास। खेल संघों में सरकार का कितना दखल? देखें कैसे प्रदर्शनकारियों के लिए केंद्र सरकार ने लिए कई एक्शन।

मुस्लिम भीड़ ने जलाकर मार डाले 59 रामभक्त… अब पर्दे पर आएगी गोधरा की कहानी, टीजर आउट: नानावती आयोग की रिपोर्ट बनी फिल्म का...

फिल्म 'एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा' का टीजर जारी कर दिया गया है। फिल्म की कहानी नानावती आयोग के तथ्यों पर आधारित बताई जा रही है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -

हमसे जुड़ें

295,307FansLike
258,945FollowersFollow
415,000SubscribersSubscribe