लोकसभा चुनाव 2024 में हैदराबाद सीट से असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने अपनी डॉक्टर माधवी लता को चुनावी मैदान में उतारा है। अपने प्रचार के दौरान वह ओवैसी से जुड़े खुलासे कर रही है। हाल में उन्होंने मीडिया के सामने दावा किया कि ओवैसी बाहर से आ रहे मुसलमानों को दो बेडरूम का फ्लैट दिला रहे हैं। ये मुसलमान कहाँ से आ रहे हैं कुछ नहीं पता, ये पाकिस्तानी या है या बांग्लादेशी ये भी नहीं पता, लेकिन सच्चाई सामने आकर रहेगी।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, माधवी लता ने 25 मार्च को पुलिस द्वारा महिलाओं पर किए गए लाठीचार्ज का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “पुलिस एससी/ एसटी महिलाओं पर अत्याचार कर सकती है। हम उनके आंसू भी नहीं पूंछ सकते हैं? क्या यही लोकतंत्र है? यह कोई लोकतंत्र नहीं है। यह ब्रिटिश शासन से भी बदतर है, औरंगजेब शासन से भी बदतर है।”
बता दें कि माधवी लता इन दिनों चर्चित भाजपा प्रत्याशी हैं। हाल में वह स्मिता प्रकाश के शो में भी नजर आई थीं। उन्होंने यहाँ मुद्दा उठाया था कि किसी भी मजहबी संस्थान को ये अधिकार नहीं है कि वो किसी व्यक्ति के वोट देने के अधिकार को प्रभावित करें, लेकिन हैदराबाद में ऐसा होता है। उन्होंने अपने हाथ में एक ऐसा कार्ड दिखाया जिसमें साफ तौर पर लिखा था कि या तो मजलिस पार्टी के सदस्यों को वोट दिया जाए वरना बीआरएस को।
''हैदराबाद कौनसा कम है कश्मीर से..?'' BJP's Madhavi Latha alleges Voters being influenced on the name of religion in Telangana#MadhaviLatha #Hyderabad #Owaisi #Voting
— ANI (@ANI) March 26, 2024
Watch Full Episode Here: https://t.co/eBhRkKKUvG pic.twitter.com/DORtVP74ag
इसके बाद माधवी लता और स्मिता प्रकाश के बीच इस पर बात होती है। माधवी कहती हैं कि जब कोई मजहबी उलेमा ऐसे वोट देने की बात करता है तो लोग प्रभावित होते हैं। स्मिता इसे सुन कहती हैं कि ऐसा तो कश्मीर में होता था। इस पर माधवी कहती हैं- “हमारा हैदराबाद कश्मीर से कम है क्या। हो सकता है इन सबमें कश्मीर का भी बाप निकले हैदराबाद।”
माधवी लता इस इंटरव्यू में अपनी जीत के प्रति निश्चिंत दिखीं। उन्होंने कहा कि पिछले बार ओवैसी 1 लाख वोटों से जीते थे और इस बार हारेंगे। उन्होंने कहा- “ओवैसी साहब के संसद से निकलते हुए और मेरे अंदर जाते हुए में हम एक दूसरे को आदाब और नमस्कार कहेंगे।” माधवी ने कहा- “भाजपा ने मुझे हैदराबाद में तैनात किया है, मैं तो बुलडोजर हूँ। ये लोग अब ओवैसी को बी टीम नहीं कह सकते।”
"I would say YES…" BJP's Madhavi Latha's answer when asked if she can defeat AIMIM Chief Owaisi in Hyderabad#MadhaviLatha #Hyderabad #Owaisi
— ANI (@ANI) March 26, 2024
Watch Full Episode Here: https://t.co/eBhRkKKUvG pic.twitter.com/HZXgt8sk66
इस इंटरव्यू के दौरान माधवी लता ने कहा कि वह हजारों पसमांदा मुस्लिम महिलाओं के साथ काम कर चुकी हैं। उन्होंने ये भी कहा कि हिंदू होने के नाते हिंदुत्व के लिए खड़ा होना बड़ा मुश्किल है। वह बोलीं कि वो महिला राजनेता से पहले एक महिला और माँ हैं। उनसे उन बच्चों की हालत नहीं देखी जाती जिनके विकास के लिए बुनियादी जरूरत तक पूरी नहीं हो रही।
EP-149 | BJP’s Madhavi Latha on Hyderabad Politics, Asaduddin Owaisi, Religion and Triple Talaq#ANIPodcastwithSmitaPrakash #MadhaviLatha #TripleTalaq #AsaduddinOwaisi
— ANI (@ANI) March 24, 2024
Premiering now: https://t.co/eBhRkKKUvG
बता दें कि इससे पहले भी माधवी लता ने भाजपा प्रत्याशी घोषित होने पर बताया था कि जिस जगह उन्हें प्रचार करना है वो सीट बहुत खतरनाक है। उन्होंने कहा था, “50 फीसदी इलाकों में आप चुनावों के दौरान कैंपेन नहीं कर सकते, वहाँ कदम नहीं रख सकते। वो लोग पत्थर फेंकते हैं, सिर फोड़ते हैं… और मैं ये काम करने जा रही हूँ। मैं देखना चाहती हूँ कि मेरे देश में कैसे मुझे रोका जाएगा। अगर कोई मुझे रोकेगा भी तो मुझे पत्थर खाकर देखना है कि ये लोग और कितना ज्यादा गिर सकते हैं।”